शिवराज सरकार में मंत्री विश्वास सारंग का गुजरात में एक्सीडेंट, कार को डंपर ने टक्कर मारी

Must Read

भोपाल : बाल-बाल बचे चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग…दरअसल मिली जानकरी के मुताबिक मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग गुजरात में सड़क हादसे का शिकार हो गए। चुनाव प्रचार कर लौट रहे मंत्री सारंग की कार को डंपर ने टक्कर मार दी। मंत्री सारंग कार की फ्रंट सीट पर बैठै थे। टक्कर से कार डेमेज हो गई। हालांकि, मंत्री सारंग सुरक्षित हैं। उन्हें प्राइवेट हॉस्पिटल में ले जाया गया।

सूरजपुर : कलेक्टर ,सीईओ ने किया खड़गवा कला आदर्श गौठान निरीक्षण

गुजरात चुनाव में बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी है। मध्यप्रदेश के कई मंत्रियों के साथ नेता भी कई दिन से गुजरात में डेरा डाले हुए हैं। नेताओं को विधानसभा की जिम्मेदारी दी गई है, जो बतौर प्रभारी मौजूद हैं। कई नेताओं को चुनावी मैनेजमेंट की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है। सीनियर लीडर्स की सभाएं भी हो रही हैं। चिकित्सा शिक्षा मंत्री सारंग भी सभाएं कर रहे हैं। उनके पास बनासकांठा जिले की 4 विधानसभाओं की जिम्मेदारी है।

बताया जा रहा है कि मंत्री सारंग अपने प्रभार वाली विधानसभा कांकरेज में कार्यकर्ताओं की बैठक कर लौट रहे थे। तभी भिलड़ी में हादसा हो गया। तेज रफ्तार से आ रहे एक डंपर ने सारंग की इनोवा को टक्कर मार दी। टक्कर फ्रंट सीट के करीब लगी, इसी पर मंत्री सारंग बैठे थे। डंपर ने रांग साइड में आकर टक्कर मारी।

2nd T20: भुवनेश्वर की ‘कशमकश’ में उलझा भारत ‘गेम टाइम’ के लिये बेताब माउंट

एक्सीडेंट के बाद मौके पर भीड़ लग गई। मंत्री सारंग को भी मामूली चोंट लगी। साथ में मौजूद स्टॉफ ने बताया कि मंत्री को हल्की चोंट लगी। उन्हें प्राइवेट हॉस्पिटल में ले जाया गया। जहां उनका इलाज हुआ।

- Advertisement -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Ro 12338/134

spot_img

RO-12294/ 120

spot_img

RO 12276/ 120

spot_img

RO 12242/ 175

spot_img

More Articles