होरी जैसवाल
रायपुर : आज दिनांक 12/04/24 को शासकीय दूधाधारी बजरंग महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रायपुर में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत प्राचार्य डॉ किरण गजपाल ने मतदाता जागरूकता शपथ दिलाई एवं मतदान कर राष्ट्र निर्माण में योगदान देने की बात कही।
इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों, सहायक प्राध्यापकों, अतिथि व्याख्याताओं, कार्यालयीन अधिकारी- कर्मचारियों एवं महाविद्यालय की छात्राओं को उनकी कक्षाओं में साथ ही होस्टल में रहने वाली छात्राओं को मतदान के महापर्व में अपना वोट देकर राष्ट्र के विकास में योगदान हेतु प्रेरित किया गया।
महाविद्यालय में चुनावी साक्षरता क्लब के गठन कर पोस्टर, बैनर, रैली, मतदाता जागरूकता रील्स,हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से छात्राओं ने जन- सामान्य को मतदान के महत्व से अवगत कराने का प्रयास किया। उक्त कार्यक्रम में स्वीप कार्यक्रम अधिकारी डॉ. वैभव आचार्य एवम मंजूदेवी कोचे ,महाविद्यालय के 115 प्राध्यापक,अधिकारी -कर्मचारी एवं लगभग 1978 छात्राएँ उपस्थित रहे।