रायपुर : छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। सुबह से ही बादल छाए हुए हैं। साथ ही राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई इलाकों में बूंदा-बंदी हो रही है। भीषण गर्मी और तेज धूप के बीच लोगों को आज राहत मिली है। इससे तापमान में भी असर पड़ेगा और पारा तीन से पांच डिग्री तक लुढ़क सकता है। अब मौसम में नमी आने की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। वहीं शनिवार को अधिकतम तापमान 42 डिग्री से ऊपर जा पंहुचा है। साथ ही प्रदेश में मौसम शुष्क रहा।