भोपाल : मध्यप्रदेश (MP) में शनिवार की शाम अचानक मौसम बदल गया। वहीँ राजधानी भोपाल में शाम को बादल छाने के बाद तेज बारिश होने लगी। रतलाम, बैतूल और राजगढ़ में भी तेज बारिश हुई है। जानकारी के मुताबिक, आगर जिले के नलखेड़ा में ओले गिरे। इंदौर में तेज हवा के साथ बूंदाबांदी हुई। ग्वालियर में आंधी चली। प्रदेश के कई इलाकों में सुबह से बादल छाए रहे। इधर धार में आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गई।
वहीँ मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि बारिश और बादल छाने के बावजूद दिन व रात के तापमान में ज्यादा अंतर नहीं आएगा। 7 मार्च के बाद गर्मी का असर बढ़ेगा। रविवार को भी ऐसा ही मौसम रहेगा।