West Bengal: पश्चिम बंगाल के बीरभूम में 7 लोगों की जलकर मौत हो गई. आरोप है कि इन सभी को जलाकर मारा गया है. बताया जा रहा है कि तृणमूल कांग्रेस के नेता की हत्या का बदला लेने के लिए इन सभी लोगों को जलाकर मारा गया है. घटना बीरभूम के रामपुरहाट की है. आरोप है कि 5 घरों के दरवाजे बंद कर आग लगा दी गई. इसमें 7 लोगों की मौत हो गई.
West Bengal:
बताया जा रहा है कि रामपुरहाट में तृणमूल कांग्रेस के उपप्रधान की हत्या का बदला लेने के लिए इस घटना को अंजाम दिया गया है. यहा भीड़ ने 5 घरों के दरवाजे बंद कर आग लगा दी गई. इसमें 7 लोगों की मौत हो गई. घटना के बाद फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई. इतना ही नहीं डीएम समेत बीरभूम के तमाम बड़े अफसर भी मौके पर पुहंच गए हैं. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.