जलपाईपुड़ी: बड़ा हिस्सा मूसलाधार बारिश की वजह से प्रभावित है। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के कई इलाकों में घुटनों तक पानी भर गया है। मौसम विज्ञान विभाग ने पश्चिम बंगाल के उप हिमालय जिलों में और बारिश होने का बुधवार को अनुमान जताया। पिछले कई दिनों से हो रही वर्षा की वजह से कोरोला, तीस्ता, डायना, जलढाका और मानसाई नदियां उफान पर हैं।
जलपाईगुड़ी शहर के कई इलाकों में घुटनों तक या उससे ऊपर तक पानी भर गया है तथा रात में हुई भारी बारिश के बाद कई और इलाकों में भी पानी भर गया है। बारिश बुधवार को सुबह तक जारी रही जिससे जन जीवन प्रभावित हुआ है। स्कूल जाने वाले बच्चों और दफ्तर जाने वाले लोगों को अपने शिक्षण संस्थान या कार्यस्थल पर पहुंचने के लिए मुश्किल का सामना करना पड़ा। हालांकि कई लोगों ने सड़कों के जलमग्न होने और सार्वजनिक परिवहन की कमी के चलते घर पर ही रहना पसंद किया।
मौसम विज्ञान विभाग ने जलपाईगुड़ी, अलीपुरदुआर और कूचबिहार में बहुत भारी बारिश तथा दार्जींिलग, कलिम्पोंग उत्तर दिनाजपुर और दक्षिण दिनाजपुर जैसे उप हिमालय जिलों में बृहस्पतिवार सुबह तक भारी बारिश का अनुमान जताया है। धूपगुड़ी, मोयनागुड़ी, राजगंज और माल ब्लॉक के कई स्थान भारी बारिश और नदियों में बढ़ते जल स्तर के कारण जलमग्न हो गए हैं, जिससे कृषि गतिविधियां प्रभावित हुई हैं।
विभाग के मुताबिक, बागडोगरा में 24 घंटे में राज्य में सबसे ज्यादा बारिश हुई है जहां बुधवार सुबह साढ़े आठ बजे तक 169 मिमी वर्षा दर्ज की गई है जबकि जलपाईगुड़ी में 97 मिमी और कूचबिहार में 76 मिमी बारिश हुई है।