
रायपुर: सीएम भूपेश बघेल लगातार प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों का दौरा कर जनता से भेंट मुलाकात कर रहे हैं। कल भी सीएम भूपेश बघेल बिलासपुर दौरे पर थे। इस दौरान वे अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल हुए। लेकिन बिलासपुर पहुंचते ही उनके साथ एक ऐसी घटना घट गई, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। दरअसल जानकारी के मुताबिक, बिलासपुर में सीएम भूपेष बघेल का हेलीकॉप्टर जैन इंटरनेशनल स्कूल स्थित हेलीपैड पर लैंड हुआ।
#WATCH | "Pirpiti hein', don't worry and don't hurt it", says Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel as a snake appears during his press conference pic.twitter.com/vhJYyMKeZ3
— ANI (@ANI) August 21, 2023
यहां सीएम बघेल मीडिया कर्मियों को संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान अचानक एक सांप उनके पैरों में घुस आया। सांप देखते ही सभी लोग घबरा गए और उधर-उधर भागने की कोशिश करने लगे। कुछ लोग सांप को मारने की कोशिश करने लगे। वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग सांप को मारने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन मुख्यमंत्री उन्हें रोक रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘डरो मत, ये पिरपिटि है, यह काटेगा नहीं। इसे आप लोग चोट मत पहुंचाओ, पिटपिटि को मारा नहीं जाता।’ बचपन में इसको जेब में लेकर घूमते थे, इसके बाद अधिकारी सांप को एक तरफ कर देते हैं और वो चला जाता है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। लोग सीएम की इस दरियादिली की जमकर तारीफ कर रहे हैं।







