नई दिल्ली : ChatGPT को चलाने वाली कंपनी OpenAI ने CEO, Sam Altman को कंपनी से निकालकर उनकी जगह मीरा मुराती को अंतरिम CEO की जिम्मेदारी सौंपी दी. दरअसल बोर्ड ने पाया कि सैम ऑल्टमैन अपनी बातचीत में स्पष्ट नहीं थे, यही वजह रही कि गूगल मीट के दौरान उनको कंपनी से सस्पेंड कर दिया गया.
कंपनी ने ब्लॉग में कहा है, “बोर्ड की ओर से किए गए रिव्यू के बाद सैम को बाहर किया गया. इस रिव्यू में पाया गया था कि वह बोर्ड के साथ अपने कम्युनिकेशन को लेकर गंभीर नहीं थे और इससे उनकी जिम्मेदारियों को पूरा करने की क्षमता में रुकावट आ रही थी.”
इसे भी पढ़ें :-बांदा : घर में मिली खून से लथपथ बेटे की लाश,पिता ने रात में सुनी गोली चलने की आवाज
चैटजीपीटी (ChatGPT) निर्माता ओपनएआई (OpenAI) ने शुक्रवार को एक गूगल मीट कॉल पर अपने सीईओ सैम अल्टमैन (Sam Altman) को निकाल दिया था और अपने सह-संस्थापक ग्रेग ब्रॉकमैन (Greg Brockman) को बोर्ड से हटा दिया. ब्रॉकमैन ने शनिवार को अपने आधिकारिक एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर कहा कि बोर्ड ने जो किया,
इसे भी पढ़ें :-UP में दर्दनाक हादसा: मां और बेटी की दर्दनाक मौत
उससे वह और सैम “हैरान और दुखी” हैं और वे “अभी तक यह समझ ही नहीं पा रहे हैं” कि असल में हुआ क्या है.कंपनी से निकाले जाने के बाद सैम ऑल्टमैन ने एक्स पर पोस्ट कर कहा था, “आज कई मायनों में एक अजीब अनुभव था. लेकिन एक अप्रत्याशित अनुभव यह है कि यह आपके जीवित रहते हुए अपना गुणगान करने जैसा है. लोगों का प्रेम अद्भुत है.”
Sam Altman is out as the CEO of OpenAI after the board found he was ‘not consistently candid in his communications’ https://t.co/ZEbmO0XJIv pic.twitter.com/N5sZ2N0z5T
— Reuters Business (@ReutersBiz) November 18, 2023
शुक्रवार को माइक्रोसॉफ्ट समर्थित ओपनएआई के निदेशक मंडल ने घोषणा की कि सैम ऑल्टमैन सीईओ के रूप में पद छोड़ देंगे और निदेशक मंडल छोड़ देंगे. बता दें कि चैटजीपीटी को 38 साल के अल्टमैन ने बनाया था. चैटजीपीटी की रिलीज के साथ ही वह तकनीकी दुनिया की सनसनी बन गए, जो अभूतपूर्व क्षमताओं वाला एक कृत्रिम बुद्धिमत्ता चैटबॉट है. चैटजीपीटी कुछ ही सेकंड में वो काम कर देता है, जिसे करने में घंटों का समय लग सकता है.