चरित्र शंका में मासूम के सामने पत्नी की हत्या,आरोपी ने भी की खुदकुशी

0
267
चरित्र शंका में मासूम के सामने पत्नी की हत्या,आरोपी ने भी की खुदकुशी

जांजगीर-चांपा : छत्तीसगढ़ से हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है दरअसल जांजगीर-चांपा में 7 साल की बेटी के सामने व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। मामला हसौद थाना क्षेत्र का है। वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गया था, लेकिन अब उसकी भी लाश मिली है। आरोपी ने भी पत्नी की हत्या के बाद खुदकुशी कर ली है। ऐसे में बच्ची के सिर से माता-पिता दोनों का साया उठ गया है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने घटनास्थल को सील कर दिया है। FSL की टीम भी मौके पर मौजूद है।

यह भी पढ़ें :-सोनाली फोगाट की मौत पर परिवार ने उठाया सवाल, CBI जांच की मांग की

मिली जानकरी के मुताबिक हसौद थाना प्रभारी योगेश पटेल ने बताया कि अमलीडीह गांव के मनोज बरेठ की शादी 10 साल पहले रमशीला (34 वर्ष) से हुई थी। दोनों की 7 साल की एक बेटी भी है। मनोज बरेठ अपनी पत्नी रमशीला के चरित्र पर शक करता था और इसी बात को लेकर दोनों के बीच हमेशा विवाद होता रहता था। मंगलवार रात भी पति-पत्नी में इसी बात को लेकर विवाद हुआ।

इसके बाद गुस्से में आकर आरोपी पति मनोज ने अपनी 7 साल की बेटी के सामने ही उसकी मां की धारदार हथियार से नृशंस हत्या कर दी। फिलहाल घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जुटी हुई है। इधर आरोपी पति मनोज बरेठ ने भी गांव में बनी पानी की टंकी से कूदकर खुदकुशी कर ली है। पुलिस ने फिलहाल शव को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here