World famous Karela fair: विश्व प्रसिद्ध करीला मेले के लिए रेल प्रशासन ने की खास तैयारी की है। श्रद्धालु आसानी से मेला स्थल पहुंच सके इसलिए अशोकनगर में 3 ट्रेनों का स्टॉपेज दिया गया है। इनमें भगत की कोठी, उदयपुर-शालीमार और अहमदाबाद – दरभंगा एक्सप्रेस शामिल है। यह सभी ट्रेनें 28 मार्च तक अशोकनगर में रुकेगी।झाबुआ के विश्व प्रसिद्ध कड़कनाथ मुर्गे को रखा जा रहा आइसोलेशन मे, जाने वजह
World famous Karela fair: लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचेंगे
बता दें कि अशोकनगर से 35 किमी की दूरी पर करीला स्थित है। यहां 21, 22 और 23 मार्च को सांस्कृतिक – धार्मिक महत्व वाला करीला मेला लगेगा। 22 मार्च को रंगपंचमी पर श्रद्धालुओं की सर्वाधिक भीड़ रहेगी। एक जानकारी के मुताबिक लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचेंगे।
जिला प्रशासन ने इसी अनुमान के अनुसार तैयारी की है। बताया जाता है कि रातभर पूजा पाठ और प्रसिद्ध राई नृत्य का दौर चलेगा। प्रदेश के अलावा अन्य राज्यों के लोग भी इस मेले में शामिल होते हैं।