नारायणपुर के युवक युवतियों ने सतनाम भवन में लिया सत्यनिष्ठा प्रतिज्ञा, केन्द्रीय सतर्कता आयोग नई दिल्ली ने जारी किया प्रतिज्ञा प्रमाणपत्र

0
361
नारायणपुर के युवक युवतियों ने सतनाम भवन में लिया सत्यनिष्ठा प्रतिज्ञा, केन्द्रीय सतर्कता आयोग नई दिल्ली ने जारी किया प्रतिज्ञा प्रमाणपत्र

नारायणपुर : आज दिनाँक 08 अप्रैल 2023 को जिला नारायणपुर के युवक युवतियों ने एच. पी. जोशी के नेतृत्व में केन्द्रीय सतर्कता आयोग नई दिल्ली की वेबसाईट में सदैव ईमानदारी तथा सत्यनिष्ठा के उच्चतम मानकों को पूरा करने के लिए सतनाम भवन, नारायणपुर में प्रतिज्ञा लिया।

उक्त प्रतिज्ञा समारोह में जिले के उमेश मरकाम, दुर्गा प्रसाद कावडे, प्रतीक रहंगडाले, संदीप कुमार, लोकनाथ मंडावी, नीरज उसेण्डी, तत्वम हुलेश्वर जोशी, कुमारी कविता नेताम, कुमारी हर्षिता पाठक, कुमारी शारदा देहारी, कुमारी दुर्गम्या जोशी, कुमारी साक्षी वडडे, कुमारी जयंती दर्रों, कुमारी पिंकी गावड़े, कुमारी महेश्वरी कोर्राम, कुमारी सपीना कोर्राम सहित अन्य युवक युवतियों ने भाग लिया है।

युवाओं के द्वारा ईमानदारी तथा सत्यनिष्ठा की प्रतिज्ञा लेने के फलस्वरूप केन्द्रीय सतर्कता आयोग नई दिल्ली द्वारा ऑनलाईन माध्यम से कंप्युटर जनरेटेड प्रतिज्ञा प्रमाणपत्र जारी किया गया है।

युवक युवतियों ने ईमानदारी तथा सत्यनिष्ठा के लिये निम्नानुसार प्रतिज्ञा लिया है-

मैं प्रतिज्ञा करता/करती हूँ कि :-
जीवन के सभी क्षेत्रों में ईमानदारी तथा कानून के नियमों का पालन करूँगा/करूँगी;
ना तो रिश्वत लूँगा और ना ही रिश्वत दूँगा/दूँगी;
सभी कार्य ईमानदारी तथा पारदर्शी रीति से करूँगा/करूँगी;
जनहित में कार्य करूँगा/करूँगी;
अपने निजी आचरण में ईमानदारी दिखाकर उदाहरण प्रस्तुत करूँगा/करूँगी;
भ्रष्टाचार की किसी भी घटना की रिपोर्ट उचित एजेंसी को दूँगा/दूँगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here