ZTE Axon 40 Ultra Smartphone: स्मार्टफोन्स की दुनिया में धमाल मचाने के लिए ZTE Axon 40 Ultra ने दस्तक दे दी है। ये Snapdragon 8 Gen 1 और अंडर डिस्प्ले कैमरा वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन है।
Bastar Kanker : भानुप्रतापपुर विकासखण्ड के तीन गांवों में लगा जनचौपाल
ZTE Axon 40 Ultra Smartphone:
ZTE Axon 40 Ultra एक प्रीमियम फ्लैगशिप स्मार्टफोन जो फ्रंट कर्व्ड एज समेत बैक पार्ट पर 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरे के साथ आता है। कंपनी द्वारा अपने एक्सोन 40 अल्ट्रा के अलावा एक्सोन 40 प्रो को भी लॉन्च किया गया है। आइए आपको Axon 40 Ultra की खासियत और कीमत बताते हैं।
ZTE Axon 40 Ultra Smartphone: Axon 40 Ultra Smartphone
जेडटीई एक्सॉन 40 अल्ट्रा स्मार्टफोन के फ्रंट को खास तरह से डिजाइन किया गया है। फोन के अगले हिस्से में नॉच या पंच नहीं दिया गया है। फोन का वजन 204 ग्राम है। फोन को Under-Display Camera के साथ पेश किया गया है जो इसे दुनिया में इकलौता स्मार्टफोन बनाता है। फोन का अगला हिस्सा 71 डिग्री कर्व्ड के साथ है।
ZTE Axon 40 Ultra Smartphone: Axon 40 Ultra Specifications
बात करें डिस्प्ले की तो इसमें 6.81 इंच का AMOLED डिस्प्ले है जो 120Hz और Full HD+ रेजलूशन के साथ है। ये Snapdragon 8 Gen 1 Chipset के साथ है। फोन में सिक्योरिटी के लिए in-display fingerprint सेंसर भी है। एक्सॉन 40 अल्ट्रा में 16 GB LPDDR5 रैम और 1TB तक UFS 3.1 स्टोरेज है। ये फोन Android 12 पर बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।
ZTE Axon 40 Ultra Smartphone: Axon 40 Ultra Features & Battery
Axon 40 Ultra में कनेक्टिविटी के लिए Bluetooth 5.2, dual-frequency GPS, NFC, USB-C port, डुअल सिम सपोर्ट और Wi-Fi 6E है। इसमें डुअल स्पीकर्स और X-axis linear motor भी है। इस फोन में 5,000 mAh की बैटरी दी गई है, जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ है। हीटिंग से बचने के लिए फोन में VC liquid cooling unit का यूज किया गया है।
ZTE Axon 40 Ultra Smartphone:Axon 40 Ultra Camera
Axon 40 Ultra के कैमरे फीचर्स की बात करें तो ये तीन बैक कैमरे के साथ है, जिसमें प्राइमरी 64 मेगापिक्सल Sony IMX787 में है। जबकि, दूसरा सेंसर 64MP Sony IMX787 के अल्ट्रावाइड एंगल और तीसरा सेंसर भी 64MP के OIS एनेबल्ड टेलीफोटो में आता है। तीनों बैक कैमरा 8K रेजलूशन वीडियो रिकॉर्डिंग करने की क्षमता रख सकते हैं। बात करें फ्रंट कैमरे की तो ये 16 मेगापिक्सल के साथ है जो डिस्प्ले के अंदर के तरफ फिट है।
ZTE Axon 40 Ultra Smartphone: Axon 40 Ultra Price
कंपनी द्वारा Axon 40 Ultra के चार वेरिएंट पेश किए गए हैं। इनमें पहला 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज का वेरिएंट है जिसकी कीमत 4,998 Yuan (करीब 56,915 रुपये) है।
दूसरा वेरिएंट 12 GB रैम और 256 GB स्टोरेज में है जिसकी कीमत 5,298 Yuan (करबी 60,304 रुपये) है।
तीसरा वेरिएं 12 GB रैम और 512 GB स्टोरेज में है जिसकी कीमत 5,798 Yuan (करीब 65,996 रुपये) है।
ZTE Axon 40 Ultra Smartphone: Axon 40 Ultra Price
चौथा वेरिएंट 16 GB रैम और 1 TB स्टोरेज में है जिसकी कीमत 7,298 Yuan (करीब 83,087 रुपये) है।
फिलहाल जेडटीई एक्सॉन 40 अल्ट्रा को चीन में लॉन्च किया गया है। अभी तक ये कहना मुश्किल है कि इसे कब तक दूसरे देशों में पेश किया जा सकता है।