Himachal : शिमला में शिव मंदिर में LandSlide…अबतक निकाले गए 8 शव

0
322
Himachal : शिमला में शिव मंदिर में LandSlide...अबतक निकाले गए 8 शव

Himachal : हिमाचल प्रदेश में दो दिन से तेज बारिश हो रही है। पिछले 24 घंटे में लैंडस्लाइड(LandSlide), बादल फटने और बारिश से जुड़ी अलग-अलग घटनाओं में 43 लोगों की जान चली गई। मौसम विभाग ने राज्य में 16 अगस्त तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

LandSlide : 25 से ज्यादा लोग मलबे में दबे 

वहीँ, शिमला के समरहिल इलाके में स्थित शिव बावड़ी मंदिर भारी बारिश की वजह से भूस्खलन की चपेट में आ गया। 25 से ज्यादा लोग मलबे में दब गए। अब तक 2 बच्चों समेत 8 शव निकाले जा चुके हैं। बाकी की तलाश जारी है।

landslide: गंगोत्री हाइवे पिछले 15 घण्टे से बन्द, हजारों की संख्या में यात्री फंसे

लगातार हो रही बारिश की वजह से मंदिर में रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कत हो रही है। पहाड़ी से अभी भी पत्थर गिर रहे हैं। मंदिर के ऊपर मलबे के साथ चार से पांच पेड़ आ गिरे। इससे ज्यादा नुकसान हुआ है। SDRF, ITBP, पुलिस और स्थानीय लोग रेस्क्यू में जुटे हुए हैं। जेसीबी मशीन से मलबा हटाया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here