शिमला: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में भूस्खलन के बाद एक मकान गिरने से तीन नाबालिग समेत एक परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि घटना रविवार रात रोनहाट के निकट खिजवाड़ी गांव में हुई।
अधिकारियों ने बताया कि घटना में ममता (27), उनकी तीन बेटियों अरांग (2), अमीषा (6), इशिता (8) और भतीजी अकांशिका (7) की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि जब घटना हुई तब वे घर के अंदर सो रहे थे। ममता के पति को चोट आई हैं।