Hindu Shakti Seva Sangathan: बारह ज्योतिर्लिंग मंदिर में सावन के अंतिम सोमवार को होगा सवा लाख पार्थिव शिवलिंग का रुद्राभिषेक…

0
228

दुर्ग: हिन्दू शक्ति सेवा संगठन के द्वारा जन कल्याण हेतु सावन के अंतिम सोमवार 28 अगस्त को बारह ज्योतिर्लिंग मंदिर दुर्ग मे सवा लाख पार्थिव शिवलिंग का महा रुद्राभिषेक व रुद्राक्ष से शिवलिंग निर्माण कर अभिषेक कर प्रसाद के रूप में वितरित किया जाएगा और साथ ही परशु वाटिका का उद्घाटन होगा जिसमे 27 नक्षत्र 12 राशि व नवग्रहों का वृक्षारोपण किया जाएगा।
संगठन के संस्थापक तामेश तिवारी ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति भी इस वर्ष जन कल्याण हेतु विशेष पूजा का आयोजन किया गया है।

जिसमे सावन के अंतिम सोमवार को बारह ज्योतिर्लिंग मंदिर में भव्य महारुद्राभिषेक होगा । तिवारी ने बताया कि कार्यक्रम के लिए सभी तैयारी लगभग पूर्ण हो चुकी है कार्यक्रम में दुर्ग के सभी वरिष्ठ जनो को सादर आमंत्रित किया गया है। सर्व प्रथम भगवान भोलेनाथ द्वादश ज्योतिर्लिंग का विधिवत पूजा अर्चना कर रुद्राभिषेक व रुद्राक्ष से निर्मित शिवलिंग का अभिषेक किया जाएगा , तत्पश्चात 27 नक्षत्र 12 राशि व नवग्रहों की वृक्षों का पूजन कर वृक्षारोपण किया जाएगा उसके उपरांत महाआरती व महा प्रसादी वितरण किया जाएगा, प्रसाद मे भगवान भोलेनाथ जी के आशीर्वाद स्वरूप अभिषेक किया हुआ रुद्राक्ष वितरण किया जाएगा। संपूर्ण कार्यक्रम प. लाखेश्वर पाण्डेय के द्वारा पूरा विधि विधान से सम्पन्न कराया जाएगा।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here