History of Today: फिल्म निर्देशक बिमल रॉय का निधन, स्टीफन हॉकिंग का जन्म

0
206

आठ जनवरी: जन्म और मृत्यु का चक्र हमेशा चलता रहता है। साल का हर दिन किसी की जन्मतिथि तो किसी की पुण्यतिथि के रूप में इतिहास में दर्ज है। आठ जनवरी का दिन ंिहदी सिनेमा के कालजयी फिल्मकार बिमल रॉय के निधन और ब्रिटेन के महान भौतिक विज्ञानी स्टीफन हॉकिंग के जन्मदिन का साक्षी है।

भारतीय सिनेमा की बेहतरीन फिल्मों की जब बात की जाती है तो ‘दो बीघा जमीन’, ‘सुजाता’, ‘बंदिनी’ और ‘परिणीता’ फिल्म का जिक्र जरूर आता है। इन फिल्मों के निर्देशक बिमल रॉय थे, जिनकी बनाई फिल्में आज भी दर्शकों को बांध लेती हैं। इस प्रतिभाशाली फिल्मकार का साथ भारतीय सिनेमा को लंबे समय तक नहीं मिल सका। कैंसर की वजह से आठ जनवरी 1966 में 56 वर्ष की आयु में उनका निधन हो गया।

8 जनवरी 1942 को ब्रिटिश भौतिक विज्ञानी स्टीफन विलियम हॉंिकग का जन्म हुआ। गंभीर शारीरिक विकार के बावजूद उन्होंने अंतरिक्ष के बहुत से रहस्यों से पर्दा उठाया। असाधारण प्रतिभा के धनी हॉंिकग को ब्लैक होल और बिग बैंग सिद्वांत को प्रतिपादित करने का श्रेय हासिल है। उनका जीवन कभी हार न मानने वाले हौसले और अदम्य इच्छाशक्ति की मिसाल है।

देश दुनिया के इतिहास में आठ जनवरी की तारीख पर दर्ज अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है:-
1790 : अमेरिका के प्रथम राष्ट्रपति जॉर्ज वॉंिशगटन ने पहली बार देश को संबोधित किया ।
1884 : प्रसिद्ध समाज सुधारक केशव चंद्र सेन का जन्म ।
1929 : भारतीय अभिनेता सईद जाफ़री का मालेरकोटला में जन्म 1929 : नीदरलैंड्स और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेलीफोन संपर्क स्थापित ।
1942 : प्रसिद्ध ब्रिटिश भौतिक विज्ञानी स्टीफन हॉंिकग का जन्म ।
1952 : जॉर्डन ने संविधान अंगीकार किया ।
1966 : फिल्म निर्देशक बिमल रॉय का निधन ।
1995 : समाजवादी ंिचतक, स्वतंत्रता सेनानी मधु लिमये का निधन।
2001 : आइवरी कोस्ट में विद्रोह विफल ।
2003 : श्रीलंका सरकार और लिट्टे के बीच नकोर्न पथोम (थाइलैंड) में वार्ता शुरू ।
2008 : प्रधानमंत्री मनमोहन ंिसह ने छठे प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का उद्घाटन किया।
2009 : कोस्टा रिका के उत्तरी क्षेत्र में 6.1 तीव्रता के भूकंप में 15 लोगों की मौत एवं 32 अन्य घायल हुए।
2020: यूक्रेन इंटरनेशनल एयरलाइंस का विमान ईरान की राजधानी तेहरान के इमाम खुमेनी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ देर बाद दुर्घटनाग्रस्त हुआ, 176 यात्रियों की मौत।
2023: ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो के समर्थकों ने संसद पर धावा बोला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here