History of today: एक नजर डालें तो 2020 का पूरा साल कोरोना के हाहाकार में गुजरा…

0
223
History of today: एक नजर डालें तो 2020 का पूरा साल कोरोना के हाहाकार में गुजरा...
History of today: एक नजर डालें तो 2020 का पूरा साल कोरोना के हाहाकार में गुजरा...

नयी दिल्ली:आज की घटनाओं पर एक नजर डालें तो 2020 का पूरा साल कोरोना के हाहाकार में गुजरा। जुलाई के अंतिम और अगस्त के शुरूआती दिनों में देश में महामारी के नये संक्रमितों की संख्या हर रोज 50 हजार से अधिक होने लगी। चार अगस्त को देश में कोरोना वायरस से संक्रमित 52,050 नए मरीज सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 18,55,745 हो गई। हालांकि इस दौरान 12,30,509 लोग स्वस्थ भी हुए और 5,86,298 लोग इलाज के लिए अस्पतालों में भर्ती थे। मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढक़र 66.31 फीसदी हो गई, जबकि मृत्यु दर में गिरावट आई और यह 2.10 फीसदी रह गई।

चार अगस्त 2020 तक देश में कोरोना से जान गंवाने वालों का आंकड़ा 38,938 तक पहुंच गया। चार अगस्त लगातार छठा दिन रहा जब संक्रमण के मामले 50,000 से ज्यादा आए।

देश दुनिया के इतिहास में चार अगस्त की तारीख में दर्ज कुछ अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है:-

1666 : नीदरलैंड और इंग्लैंड के बीच समुद्री लड़ाई हुई।
1886 : कोलंबिया ने संविधान अंगीकार किया।
1870 : ब्रिटिश रेड क्रॉस सोसाइटी की स्थापना।
19।4 : जर्मनी ने बेल्जियम के खिलाफ और ब्रिटेन ने जर्मनी के खिलाफ युद्ध की घोषणा की।
1929 : अभिनेता, गायक, निर्देशक किशोर कुमार का जन्म। 1954 : पाकिस्तान सरकार ने हाफीज जलंधरी द्वारा लिखे गए गीत को राष्ट्रगान के रूप में अपनाने पर सहमति दी।
1956 : देश का पहला परमाणु अनुसंधान रिएक्टर अप्सरा शुरू हुआ।
1967 : विश्व के सबसे लंबे चिनाई बांध नागार्जुनसागर का निर्माण।
1997 : मो. ख़ातमी ने ईरान के नये राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली।
2004 : नासा ने एल्टिक्स सुपर कम्प्यूटर केसी को कल्पना चावना नाम दिया।
2007 : मंगल ग्रह की खोज के लिए अमेरिकी अंतरिक्ष यान का प्रक्षेपण।
2008 : सरकार ने भारतीय जहाजरानी निगम को नवरत्न का दर्जा दिया।
2020 : बढ़ते कोरोना हाहाकार के बीच हर रोज 50 हजार से ज्यादा लोग वायरस से संक्रमित।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here