spot_img
Homeज्योतिषHolika Dahan 2023: 7 मार्च को प्रदोष काल में होगा होलिका दहन,...

Holika Dahan 2023: 7 मार्च को प्रदोष काल में होगा होलिका दहन, 8 मार्च को मनेगी होली

होलिका दहन: होलिका दहन तारीख 6 की भद्रा युक्त पूर्णिमा के भद्रा पुच्छ काल एवं तारीख 7 को सूर्योदय से शाम तक की भद्रा रहित पूर्णिमा से लगी प्रतिपदा में दहन को लेकर मतभेद बना हुआ है धर्मसिंधु के पृष्ठ क्रमांक 219 के अनुसार दूसरे दिन पूर्णिमा सूर्योदय से साढ़े तीन पृहर अर्थात 10:30 घंटा या उससे अधिक हो और उससे परे प्रतिपदा बढ़ गई हो तो प्रदोष काल व्यापिनी प्रतिपदा में होलिका दहन करनी चाहिए उक्त निर्णय से तारीख 7 को होलिका दहन सूर्यास्त बाद प्रदोष काल में शास्त्र सम्मत है

वैसे भी प्रचलित पंचांग लाला रामस्वरूप रामनारायण पंचांग, पंडित बाबूलाल चतुर्वेदी पंचांग, आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया (ज्योतिष विशेषज्ञ) पंडित अयोध्या प्रसाद गौतम पंचांग महर्षि पंचांग आदि मैं स्पष्ट रूप से 7 तारीख को ही होलिका दहन दर्शाया गया है होलिका दहन तारीख 7 मार्च को ही होगा, 8 मार्च को मनेगी होली किसी भी भ्रम में ना पड़े एवं अपने त्यौहार की एकरूपता बनाए रखें

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img