रायपुर /27 मार्च 2024। प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि साय सरकार के मंत्री आदर्श आचार संहिता की धज्जियां उड़ा रहे हैं और राज्य निर्वाचन आयोग आंख मूंद कर बैठी हुई है। मंत्रियों के बंगलो में रोज विभागीय अधिकारी कर्मचारी क्यों जा रहे हैं? मंत्री विभागीय अधिकारियों को बुलाकर मतदाताओं को प्रलोभित करने क्या निर्देश दे रहे हैं? गृह मंत्री विजय शर्मा होली मिलन समारोह में जाते हैं और जनता उन्हें वहां मूलभूत समस्याओं को लेकर मांग पत्र सौप सकती है। क्या यह आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन नहीं है क्या यह चुनाव में मतदाताओं को प्रभावित करने का मामला नहीं है और लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही है, आखिर राज्य निर्वाचन आयोग इस पर कड़ी कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है।
इसे भी पढ़ें :-सामान्य कार्यकर्ता को लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी बनाना भाजपा में ही संभव है- महेश कश्यप
प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग ने आदर्श आचार संहिता सिर्फ विपक्षी दल के नेताओं पर लागू किया है विपक्षी दल के नेताओं के खिलाफ झूठे प्रकरण बनाए जा रहे हैं और सत्ताधारी को दल खुली छूट दे दी गई है। जिस प्रकार से होली मिलन के बहाने मंत्रियों के बंगलो में विभागीय अधिकारी पहुंच रहे हैं। इसका राज्य निर्वाचन आयोग को स्वतः संज्ञान लेना चाहिए और मंत्री के बंगला में चक्कर लगाने वाले अधिकारियों को चुनाव कार्यो से दूर करना चाहिए।
पुलिस विभाग, वन विभाग, खाद्य विभाग, आबकारी विभाग सहित हर विभाग के बड़े अधिकारी मंत्रियों के बंगला में तैनात हैं। राज्य निर्वाचन आयोग को आबकारी विभाग को अपने नियंत्रण में लेना चाहिए और शराब दुकानों में चिल्हर में बेचने के लिए थोक में कितनी शराब की पेटियां आ रही है, किस कंपनी से आ रही है इसका भी हिसाब किताब करना चाहिए?