spot_img
HomeBreakingभीषण सड़क हादसा : डिवाइडर तोड़कर ट्रक से भिड़ी कार, एयरफोर्स ऑफिसर,पत्नी...

भीषण सड़क हादसा : डिवाइडर तोड़कर ट्रक से भिड़ी कार, एयरफोर्स ऑफिसर,पत्नी और दोनों बेटों की मौत

नई दिल्ली : राजस्थान से एक दर्दनाक सड़क हादसे की जानकरी सामने आई है दरअसल ट्रक और कार की आमने-सामने की टक्कर में एयरफोर्स जवान के पूरे परिवार की मौत हो गई। उनकी पत्नी और दोनों बेटों ने भी मौके पर दम तोड़ दिया। हादसा इतना भीषण था कि, कार में परखच्चे उड़ गए और चारों के शव फंस गए। पुलिस ने बड़ी मशक्कत से शवों को बाहर निकाला गया।

मिली जानकरी के अनुसार हादसा पाली-सुमेरपुर बॉर्डर पर शिवगंज-सुमेरपुर नेशनल हाईवे पर हुआ। ASP बाली ब्रजेश सोनी ने बताया कि एयरफोर्स जवान गुलाब सिंह नेगी कार से गुजरात के कच्च भुज में अपनी ड्यूटी पर जा रहे थे। उनकी पत्नी और 7 व 10 के बेटा व बेटी भी साथ थे। मरने वाले उत्तराखंड के रहने वाले थे। शवों को सुमेरपुर सरकारी हॉस्पिटल में रखवाया गया है।

राहुल गाँधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे

ASP बाली ब्रजेश सोनी ने बताया कि ने बताया कि एयरफोर्स जवान उत्तराखंड से गुजरात जाते हुए शुक्रवार शाम करीब पांच बजे सुमेरपुर से सिरोही की ओर से निकल रहे थे। इस दौरान नेशनल हाईवे 62 पर बीपी पेट्रोल पंप के पास कार के सामने अचानक एक पशु आ गया। उसे बचाने के चक्कर में कार का बैलेंस बिगड़ गया। बैलेंस बिगड़ने पर डिवाइडर को तोड़ते हुए कार पलट गई।

इस दौरान सामने से आ रहा ट्रक कार को खींचते हुए ले गया। टक्कर इतनी तेज थी कि पूरी कार दब गई। उपर और साइड का हिस्सा पूरा टूट गया। एयरफोर्स जवान का पूरा परिवार कार में फंस गया। हाईवे पर चीख-पुकार बच गई। मौके से गुजर रहे लोगों की भीड़ जमा हो गई। हादसे की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने लोगों की मदद से चारों को बाहर निकाला लेकिन तब तक चारों दम तोड़ चुके थे। पुलिस ने फोन पर मृतकों के परिजनों को सूचना दी है।

बिलासपुर :कृषि मास मीडिया की बैठक 24 नवम्बर को

हाईवे पर ट्रक और कार की टक्कर के बाद लंबा जाम लग गया। कार के हिस्से भी टूटकर सड़क पर गिर गए। पुलिस ने वाहनों को सड़क से हटवाकर जाम खुलवाया।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img