कर्नाटक में भीषण सड़क हादसा : बस-ट्रक की टक्कर के बाद लगी आग, 12 यात्री जिंदा जले

0
101
कर्नाटक में भीषण सड़क हादसा : बस-ट्रक की टक्कर के बाद लगी आग, 12 यात्री जिंदा जले

कर्नाटक : कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले से एक भयानक घटना सामने आई है, जहां गुरुवार तड़के एक भीषण सड़क हादसे ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया. हिरियूर तालुका के गोरलट्टू क्षेत्र में एक निजी स्लीपर बस और ट्रक के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि देखते ही देखते दोनों वाहन आग के गोले में तब्दील हो गए.

इस भयावह हादसे में 12 से अधिक यात्रियों की जिंदा जलकर मौत हो गई. यह दर्दनाक हादसा बुधवार और गुरुवार की दरम्यानी रात करीब 12 बजे के आसपास हुआ. जानकारी के अनुसार, एक निजी स्लीपर बस बेंगलुरु से गोकर्ण की ओर जा रही थी.

इसे भी पढ़ें :-प्रदेश के स्कूलों में 26 दिसम्बर को मनाया जायेगा वीर बाल दिवस

बस जब हिरियूर तालुका के गोरलट्टू इलाके के पास पहुंची, तभी विपरीत दिशा से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहनों के इंजन में धमाका हुआ और चंद सेकंडों में आग ने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया.

हादसे के वक्त बस में ड्राइवर और कंडक्टर समेत कुल 32 यात्री सवार थे. चूंकि हादसा आधी रात को हुआ, अधिकांश यात्री गहरी नींद में थे. टक्कर के तुरंत बाद आग फैलने के कारण यात्रियों को संभलने या बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिल सका.

इसे भी पढ़ें :-वीर साहिबजादों के बलिदान की स्मृति में 26 दिसंबर को छत्तीसगढ़ में वीर बाल दिवस का राज्यव्यापी आयोजन

बस के इमरजेंसी एग्जिट और खिड़कियों के जाम होने के कारण कई लोग अंदर ही फंसे रह गए. धुएं और लपटों के बीच चीख-पुकार मच गई, लेकिन जब तक मदद पहुंचती, 12 से ज्यादा जिंदगियां राख में तब्दील हो चुकी थीं. हादसे में ट्रक ड्राइवर की भी मौके पर ही मौत हो गई.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here