मुख्तार अंसारी की ज्यूडिशियल कस्टडी में मौत कैसे? बाराबंकी की MP-MLA कोर्ट ने बांदा जेल के अधिकारी को किया तलब

0
201
मुख्तार अंसारी की ज्यूडिशियल कस्टडी में मौत कैसे? बाराबंकी की MP-MLA कोर्ट ने बांदा जेल के अधिकारी को किया तलब

लखनऊ : ज्यूडिशियल कस्टडी में मुख्तार अंसारी की मौत मामले में बाराबंकी की कोर्ट ने बांदा जेल के अधिकारी को तलब किया है. जेल अधिकारी कोर्ट को ये बताएंगे कि न्यायिक अभिरक्षा (ज्यूडिशियल कस्टडी) में मुख्तार अंसारी की मौत कैसे हुई. दरअसल, मुख्तार अंसारी के वकील रणधीर सिंह सुमन की ओर से कोर्ट में वाद दाखिल करने को लेकर अपील की गई है जिसपर कोर्ट में सुनवाई हुई.

इसे भी पढ़ें :-Delhi : अब CM केजरीवाल तिहाड़ जेल में इन 6 लोगों से मिल सकेंगे

वकील रणधीर सिंह ने कोर्ट से अपील करते हुए कहा कि मुख्तार की मौत की वजह जानने के लिए आवश्यक है कि बांदा जेल के सभी सीसीटीवी फुटेज सुरक्षित कर लिए जाएं. इसके अलावा बांदा जेल में निरीक्षण के नाम पर आने वाले सभी अधिकारियों की एंट्री और कैमरे में आए उनके फोटो को भी सुरक्षित किए जाने की आवश्यकता है.

इसे भी पढ़ें :-Big News: पं. प्रदीप मिश्रा के सिर में लगी गंभीर चोट, डॉक्टर ने दी कथा न करने की सलाह…

इसके साथ ही प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने के लिए आदेश देने की भी अपील बाराबंकी कोर्ट की गई है. इस मामले में शुक्रवार को सुनवाई हो गई है, 4 अप्रैल को कोर्ट का ऑर्डर आएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here