ऋतिक और दीपिका की फिल्म ‘फाइटर’ जनवरी 2024 में होगी रिलीज

0
259

मुंबई: सुपरस्टार ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण अभिनीत फिल्म ‘‘फाइटर’’ 25 जनवरी, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ‘‘वॉर’’ फिल्म से र्चिचत निर्देशक सिद्धार्थ आनंद की इस फिल्म में रोशन और पादुकोण भारतीय वायुसेना के पायलटों की भूमिका निभाएंगे।

‘वायकॉम 18 स्टूडियोज’ और ‘मैरफ्लिक्स पिक्चर्स’ फिल्म का निर्माण कर रहे हैं। निर्माताओं ने फिल्म रिलीज होने की जानकारी ट्विटर पर दी। ‘वायकॉम 18 स्टूडियोज’ ने लिखा, ‘‘यह बताते हुए खुशी हो रही है कि भारत की पहली एरियल एक्शन फिल्म फाइटर भारत के 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर 25 जनवरी 2024 को रिलीज होगी।’’ फिल्म निर्माताओं के अनुसार, ‘‘फाइटर’’ भारतीय सशस्त्र बलों की वीरता, बलिदान और देशभक्ति को सर्मिपत है। फिल्म में अभिनेता अनिल कपूर भी अहम भूमिका में दिखेंगे।

‘‘फाइटर’’ 2014 में आई ‘‘बैंग बैंग’’ और ब्लॉकबस्टर ‘‘वॉर’’ (2019) के बाद आनंद और रोशन की साथ में तीसरी फिल्म है।
इससे पहले फिल्म के 26 जनवरी, 2023 को रिलीज होने की उम्मीद थी। रोशन और कपूर ने अपने-अपने ट्विटर पेज पर फिल्म की नयी रिलीज तारीख के बारे में जानकारी दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here