नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी (आप) सांसद संजय सिंह ने कहा है कि सोमवार से शुरू होने वाले संसद के मानसून सत्र में प्रदेश में परिषदीय विद्यालयों को बंद करने का मामला उठाऊंगा।
बयान जारी कर उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने सरकारी विद्यालयों को बेहतर संसाधन देने के बजाय बंद करने की योजना निकाली है। विद्यालय बंद होने से गरीब, दलित, अल्पसंख्यक और पिछड़े समाज के बच्चों को कंपोजिट विद्यालय में पढ़ने के लिए कई किलोमीटर दूर जाना पड़ रहा है। रेलवे क्रॉसिंग और हाइवे जैसी बाधाएं पार करके बच्चों को जाना पड़ता है, जिसके चलते काफी बच्चों की पढ़ाई रुक गई है।
इसे भी पढ़ें :-शासकीय भवनों की छतों पर बिना निवेश के लगेंगे सोलर रूफटॉप संयंत्र
उन्होंने कहा कि स्कूलों को बंद कर सरकार अपनी नाकामी छुपा रही है। सरकार के इस निर्णय के खिलाफ पार्टी सड़क से संसद तक और फिर सुप्रीम कोर्ट तक इस लड़ाई को लड़ेगी। यह स्कूल बचाओ आंदोलन तब तक चलेगा, जब तक प्रदेश सरकार निर्णय को वापस नहीं लेगी।
संजय सिंह ने कहा कि स्कूल बचाओ अभियान को और मजबूती देते हुए पार्टी 2 अगस्त को लखनऊ में एक बड़ा आंदोलन करेगी। इसमें शामिल होने के लिए पार्टी ने एक नंबर 75 0004 0004 जारी किया है। इस पर 2 अगस्त से पहले मिस्ड कॉल करके ज्यादा से ज्यादा संख्या में पार्टी के इस आंदोलन का हिस्सा बनकर बच्चों के भविष्य को बचाए।