Chhattisgarh: आईएएस अधिकारी एलेक्स पॉल ने खुद के अपहरण मामले में आरोपी नक्सली को पहचानने से किया इनकार

0
249

दंतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ में पदस्थ आईएएस अधिकारी एलेक्स पॉल मेनन दंतेवाड़ा एनआइए कोर्ट में पेश हुए, खुद के अपहरण मामले में आईएएस एलेक्स पॉल मेनन बतौर गवाह कोर्ट में पेश होकर आरोपी नक्सली को उन्होंने पहचानने से इंकार कर दिया है। ज्ञातव्य कि साल 2012 के बेहद चर्चित घटना, 21 अप्रैल को सुकमा जिले के बतौर कलेक्टर रहते एलेक्स पॉल मेनन का नक्सलियों ने अपहरण किया था, उक्त दौरान हुई गोलीबारी में कलेक्टर के दो सुरक्षाकर्मी की मौत भी हुई हुई थी।

अब अपहरण के उक्त मामले के अभियुक्त हेमला भीमा उर्फ किशन को आईएएस एलेक्स पाल मेनन ने पहचानने से इंकार कर दिया है।
ज्ञातव्य हो कि NIA न्यायाधीश दीपक कुमार दशहरे की कोर्ट में इस मामले की सुनवाई चल रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here