नई दिल्ली:देश में इन दिनों विभिन्न इलाकों में तापमान तेजी से बढ़ा है और ऐसे में IMD लगातार अलर्ट जारी कर रहा है। IMD के अधिकारियों ने लोगों को लू से बचने के लिए छाता लेने और खूब पानी पीने की सलाह दी है।
देश में झुलसाने वाली गर्मी की शुरुआत हो चुकी है और पिछले कुछ दिनों में देश के कई हिस्सों में तापमान तेजी से ऊपर गया है। इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने शनिवार को केरल के कोल्लम, त्रिशूर और पलक्कड जिलों में भीषण गर्मी की चेतावनी जारी की। I
MD ने एक बयान में कहा कि 27 और 28 अप्रैल को इन जिलों के कई स्थानों पर भीषण की स्थिति रहेगी। यह चेतावनी पिछले कुछ दिनों के दौरान रही भीषण गर्मी के मद्देनजर जारी की गयी थी और यह पूर्वानुमान के आधार पर जारी किया गया था कि पलक्कड में तापमान 41 डिग्री सेल्सियस जबकि कोल्लम और त्रिशूर जिलों में 40 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ जाएगा।
IMD ने लोगों के बचाव के लिए दी ये सलाह
अधिकारियों ने भीषण गर्मी की चेतावनी जारी करते हुए कहा कि लोगों को ऐसी परिस्थितियों के दौरान अत्यधिक सावधानी बरतनी चाहिए। IMD के बयान में कहा गया है कि इस दौरान लोगों के धूप से झुलसने और लू लगने की आशंका है, साथ ही यह भी कहा गया है कि लू लगने से मौत भी हो सकती है।
अधिकारियों ने लोगों को निर्जलीकरण या डिहाइड्रेशन से बचने के लिए बाहर जाते समय छाता लगाने और खूब पानी पीने की भी सलाह दी है। आईएमडी ने लोगों से जितना संभव हो दिन के समय बाहर जाने से बचने और सभी सार्वजनिक कार्यक्रमों को शाम तक के लिए स्थगित करने का आग्रह किया है।








