spot_img
HomeBreakingखबर का असर : ओवरलोड इट से भरी हुई ट्रक को पोस्ट...

खबर का असर : ओवरलोड इट से भरी हुई ट्रक को पोस्ट बैरियर पर रोक की गई जांच

होरी जैसवाल

बलरामपुर : खबर का हुआ असर प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के नारायणपुर जौनपुर आजमगढ़ से प्रतिदिन ओवरलोड लाल ईटा 10 से 15 गाड़ी छत्तीसगढ़ में प्रवेश करती थी जिनके पास कोई भी आवश्यक दस्तावेज नहीं हुआ करता था जिसकी शिकायत लगातार कलेक्टर महोदय जिला बलरामपुर से की गई थी दूरभाष के माध्यम से चल रहे अवैध धंधे पर रोक लगाई जाने की मांग की गई थी

संज्ञान प्राप्त होते ही बलरामपुर जिले के कलेक्टर रिमुजुउस एक्का के निर्देश आदेशानुसार वाडर्फ नगर एसडीम चेतन साहू एवं तहसीलदार महोदय के द्वारा आज सुबह एक ओवरलोड इट से भरी हुई ट्रक को धन्यवारचेक पोस्ट बैरियर पर रोक कर जांच की गई जहां किसी भी प्रकार की आवश्यक दस्तावेज न पाए जाने पर लोड ट्रक को बसंतपुर पुलिस स्टेशन में खड़ी कराई गई थी

जिसकी वजन बिराटराइस मिल में की तो इटा सहित ५ टन ओभार थी जो कानुनं अवैध है समाचार लिखने तक कोई कार्यवाही नहीं की गई थी बसंतपुर से संवाददाता देव कृष्णा पांडे डिजिटल मीडिया क्लिपर 28 बलरामपुर छत्तीसगढ़

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img