गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में भी 7 जनवरी तक स्कूलों में रहेगी छुट्टी..

0
247
गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में भी 7 जनवरी तक स्कूलों में रहेगी छुट्टी..

संवाददाता : सुमित जालान

गौरेला पेंड्रा मरवाही : छत्तीसगढ़ में शीतलहर की स्थिति बनी हुई है। आज सुबह से ही प्रदेशभर में घना कोहरा छाया हुआ है। इसे देखते हुए GPM में कलेक्टर ने 7 जनवरी तक स्कूलों में छुट्टी का ऐलान किया है।

कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशानुसार घने कोहरे और अत्यधिक ठंड के कारण बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए जिले के स्कूलों में 7 जनवरी शनिवार तक अवकाश घोषित किया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं।

आदेश के अनुसार विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका को देखते हुये जिले के समस्त शासकीय, अशासकीय, अनुदान प्राप्त प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक, हाईस्कूल एवम माध्यमिक विद्यालयों में 7 जनवरी शनिवार तक अवकाश घोषित किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here