शांतिनिकेतन महाविद्यालय में नवप्रवेशित छात्र एवं छात्राओं के लिए दीक्षारंभ समारोह

0
116
शांतिनिकेतन महाविद्यालय में नवप्रवेशित छात्र एवं छात्राओं के लिए दीक्षारंभ समारोह

होरी जैसवाल

रायपुर : आज दिनांक 05.08.2024 को शांतिनिकेतन महाविद्यालय चंगोराभाठा रायपुर में नवप्रवेशित छात्र एवं छात्राओं के लिए दीक्षारंभ समारोह दोपहर 1-00 बजे से प्रेक्षागृह में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कॉलेज के एम डी मुकेश गुप्ता, प्रिंसिपल डॉ. देवाहुती तिवारी, व्प्रिंसिपल डायरेक्टर ऋषभ गुप्ता एवं डॉक्टर अनिरुद्ध तिवारी द्वारा दीप प्रज्वलन कर माता सरस्वती को माल्यार्पणन कर, सहायक प्राध्यापक प्रो शिखा शर्मा एवं छात्रों द्वारा द्वारा सरस्वती वंदना के साथ राज्य गीत ’’अरपा पैरी के धार’’ का प्रस्तुतिकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

सभी नव प्रेषित छात्र छात्राओं का स्वागत तिलक लगाकर सहायक प्राध्यापक संजू साहू एवं पूर्णिमा साहू एवं प्रियंका चंद्राकर ,सुरभि शर्मा के द्वारा किया गया । मंच का संचालन डॉ. अलका मिश्रा एवं सहायक प्राध्यापक. अजय पटेल द्वारा किया एवं नवप्रवेशित छात्र- छात्रोओं एवं उनके पालको को शैक्षणिक सत्र 2024-25 से लागू राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के प्रावधानों से अवगत कर विस्तृत जानकारी दी।

सहायक प्राध्यापक प्रदीप घोष ने बच्चों को नई शिक्षा प्रणाली की खासियत से अवगत कराया। सहायक प्राध्यापक दीक्षा ठाकुर एवं योगेश साहू द्वारा सभी छात्र-छात्राओं के मनोरंजन के लिए रोचक गेम एवं प्रतियोगिताएं लर्निंग स्किल एवं कम्यूनिकेशन पर रखी गई रखी गई । नव प्रेषित छात्राओं में पंकज ने छत्तीसगढ़ी गीत गाकर अपनी प्रस्तुति दी और सब का मन मोह लिया। इस कार्यक्रम में सभी विषय के छात्र- छात्राओं सहित कॉलेज के सभी डिपार्टमेंट के प्रोफेसर्स, शांतिनिकेतन कॉलेज का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। कार्यक्रम का समापन स्वल्पाहार के द्वारा हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here