spot_img
HomeBreakingIND vs AUS 2nd ODI: ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस...आज इंदौर के होल्कर...

IND vs AUS 2nd ODI: ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस…आज इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जा रहा मैच

IND vs AUS 2nd ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेली जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला आज इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टॉस जीतने के बाद गेंदबाजी का फैसला लेने में बिल्कुल भी देरी नहीं लगाई. कंगारू टीम के लिए इस मुकाबले में पैट कमिंस की जगह पर स्टीव स्मिथ कप्तानी की जिम्मेदारी को संभाल रहे हैं. वहीं भारतीय टीम में भी जसप्रीत बुमराह की जगह पर प्रसिद्ध कृष्णा की वापसी देखने को मिली है.

इसे भी पढ़ें :-Parineeti Raghav Wedding : कुछ ही पलों में शुरू होंगी राघव और परिणीति की शादी

ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए इस मुकाबले में कप्तानी जिम्मेदारी संभाल रहे स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतने के गेंदबाजी का फैसला लेने के साथ कहा कि यह विकेट बल्लेबाजी के लिए काफी अच्छा लग रहा है. इस कारण हम लक्ष्य का पीछा करना चाहेंगे. यदि ओस आती है तो उसका भी हमें लाभ मिलेगा. हम इस मैच को जीतना चाहते हैं लेकिन साथ ही कुछ कॉम्बिनेशन को भी आजमाना चाहते हैं. इसी कारण हमने अपनी टीम में आज कुछ बदलाव किए हैं.

इसे भी पढ़ें :-Delhi University Students Union Elections : ABVP ने अध्‍यक्ष सहित 3 पदों पर जमाया कब्‍जा, NSUI की एक सीट पर जीत

वहीं भारतीय टीम के कप्तान केएल राहुल ने टॉस के बाद कहा कि हम भी इस मैच में पहले गेंदबाजी करना चाहते थे क्योंकि मैदान काफी छोटा है. यह हमारे लिए अब चुनौती है कि हमें बड़ा स्कोर बनाना होगा. हमने अपनी टीम में इस मैच के लिए सिर्फ 1 बदलाव किया है, जिसमें बुमराह की जगह पर प्रसिद्ध कृष्णा को टीम में शामिल किया है. पिछले मैच में सभी बल्लेबाजों ने पिच पर कुछ समय बिताया जो हमारे लिए अच्छी बात है.

IND vs AUS 2nd ODI: यहां पर देखिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11

भारत – शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कप्तान, विकेटकीपर), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा.

ऑस्ट्रेलिया – डेविड वॉर्नर, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नश लाबुशेन, जोश इंग्लिश, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, सीन एबॉट, एडम जंपा, जोश हेजलवुड, स्पेंसर जॉनसन.

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img