IND vs AUS World Cup Final 2023 : आखिरकार वो दिन आ ही गया जिसके इंतजार हम भारतीय क्रिकेट फैन्स 12 साल से कर रहे थे. दरअसल, 12 साल पहले धोनी की कप्तानी में भारत ने वर्ल्ड कप का खिताब दूसरी बार जीता था. अब एक बार फिर भारतीय टीम वर्ल्ड कप का खिताब जीतने के करीब है. भारतीय टीम ने इस वर्ल्ड कप में शानदार परफॉर्मेंस किया है और फाइनल में पहुंची है.
इसे भी पढ़ें :-Sam Altman को CEO के रूप में वापस बुलाने की मांग, निवेशक कंपनी OpenAI के बोर्ड पर बना रहे दबाव
दूसरी ओर ऑस्ट्रेलियाई (IND vs AUS World Cup Final) टीम एक ऐसी टीम है जिसके पास 5 बार विश्व कप का खिताब जीतने का रिकॉर्ड है. इस वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया की शुरूआत अच्छी नहीं रही थी लेकिन लगातार 8 मैच जीतकर टीम ऑस्ट्रेलिया फाइनल में पहुंची है. दोनों टीमों के बीच फाइनल मैच का रोमांच चरम पर रहने वाला है.
एक और जहां ऑस्ट्रेलिया छठी बार वर्ल्ड कप का खिताब जीतने की कोशिश करेगी तो वहीं भारतीय टीम तीसरी बार विश्व चैंपियन बनने के इरादे के साथ मैदान पर उतरेगी. यह मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium, Ahmedabad ODI stats) में खेला जाने वाला है.
इसे भी पढ़ें :-बड़ी खबर : दिल्ली-NCR से ग्रेप-4 बैन हटाया गया
दुनिया के सबसे बड़े मैदान पऱ अबतक कुल 30 वनडे मैच हुए हैं जिसमें पहले बैटिंग करने वाली टीम को 15 मैच में जीत मिली है तो वहीं लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम भी 15 बार जीत हासिल करने में सफल रही है. ऐसे में इस मैच में टॉस की अहमियत कम हो जाएगी.