spot_img
HomeखेलInd vs Eng 2nd Test: यशस्वी के अर्धशतक से भारत के दो...

Ind vs Eng 2nd Test: यशस्वी के अर्धशतक से भारत के दो विकेट पर 103 रन…

विशाखापत्तनम: इंग्लैंड के लिये पदार्पण करने वाले स्पिनर शोएब बशीर ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का कीमती विकेट लिया लेकिन यशस्वी जायसवाल के लगातार दूसरे अर्धशतक की मदद से भारत ने दूसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन शुक्रवार को लंच तक दो विकेट पर 103 रन बना लिये।

जायसवाल लंच के समय 92 गेंद में 51 और श्रेयस अय्यर चार रन बनाकर खेल रहे हैं। बशीर ने रोहित (14) और जेम्स एंडरसन ने शुभमन गिल (34) को पवेलियन भेजा। भारत ने सपाट पिच पर टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। भारतीय टीम में केएल राहुल, रंिवद्र जडेजा और मोहम्मद सिराज की जगह रजत पाटीदार, कुलदीप यादव और मुकेश कुमार को उतारा गया।

हैदराबाद में अपने विकेट गंवाने के दोषी रोहित और जायसवाल ने धीमी शुरूआत की। पहले 16 ओवर में सिर्फ 40 रन बने। इंग्लैंड ने टीम में एकमात्र तेज गेंदबाज एंडरसन और आफ स्पिनर जो रूट से शुरूआत कराई। एंडरसन ने पहले पांच ओवर में छह ही रन दिये। विकेट से मदद नहीं मिलने के बावजूद उन्होंने रोहित को खुलकर खेलने नहीं दिया।

रोहित 18वें ओवर में आफ स्पिनर बशीर की गेंद पर लेग स्लिप में ओली पोप को कैच दे बैठे। गिल को एंडरसन ने दूसरे स्पैल में विकेट के पीछे लपकवाया।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img