IND vs PAK T20 : भारत को पहला झटका, राहुल चार रन बनाकर आउट

0
299
IND vs PAK T20 : भारत को पहला झटका, राहुल चार रन बनाकर आउट

IND vs Pakistan T20 World Cup : टी20 वर्ल्ड कप में आज भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला जारी है। ऐतिहासिक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर दोनों टीमें खेल रही हैं। भारत और पाकिस्तान की टीमें जीत के साथ शुरुआत करना चाहेंगी। भारतीय टीम पिछले टी20 वर्ल्ड कप में मिली हार का बदला लेने के लिए उतरी है। वहीँ पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 159 रन बनाए।

छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल महोत्सव के दौरान घायल हुए प्रतिभागियों का प्रशासन द्वारा रखा जा पूरा ध्यान

भारतीय पारी के दूसरे ओवर में टीम को पहला झटका लगा। केएल राहुल चार रन बनाकर आउट हुए। उन्हें नसीम शाह ने आउट किया। नसीम की गेंद पर उन्होंने डिफेंसिव स्ट्रोक लगाया, लेकिन गेंद उनके बल्ले के बाद बैटिंग पैड पर लगकर विकेट पर जा लगी। दो ओवर के बाद भारत का स्कोर एक विकेट पर सात रन है। फिलहाल विराट कोहली और रोहित शर्मा क्रीज पर हैं।

एक ओवर के बाद भारत ने बिना कोई विकेट गंवाए पांच रन बना लिए हैं। फिलहाल ओपनर्स रोहित शर्मा और केएल राहुल क्रीज पर हैं। पहले ओवर में शाहीन अफरीदी गेंदबाजी के लिए और उन्होंने पहली ही गेंद इनस्विंगिंग यॉर्कर फेंकी, जिसपर राहुल बच गए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here