IND vs Pak T20 World Cup : रविवार को टीम इंडिया ने पाकिस्तान के हाथों पिछले टी-20 वर्ल्ड कप में मिली हार का हिसाब-किताब चुकता कर दिया। MCG स्टेडियम में 1 लाख और पूरी दुनिया में टीवी और डिजिटल प्लेफॉर्म्स पर करीब 25 करोड़ दर्शकों ने यह नायाब मुकाबला देखा। भारत ने 4 विकेट से जीत हासिल की। मैच में 5 फैक्टर्स ऐसे रहे, जिसने मेलबर्न की हवा का रुख भारत के नाम कर दिया। आइए इन 5 फैक्टर्स पर नजर डालते है।
रोहित शर्मा ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसकी वजह बताते हुए उन्होंने कहा- यहां सर्दी भी है और ओवरकॉस्ट कंडीशन्स भी।
अब आगे चलते है। दरअसल, हमारी टीम के सामने सबसे बड़ी चुनौती बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान थे। यही दोनों पाकिस्तान के एक्स फैक्टर हैं। पिछले टी-20 वर्ल्ड कप इन्होंने भारत के खिलाफ बिना आउट हुए 152 का टारगेट चेज कर डाला था। भारत को 10 विकेट से शर्मनाक हार मिली थी।
गौरेला पेंड्रा मरवाही : गोवर्धन पूजा को गौठान दिवस के रूप में मनाए जाने निर्देश जारी
बहरहाल, दिन नया था और मुकाबला भी। टीम इंडिया नए जोश और खामोश जोश के साथ उतरी। लेफ्ट आर्म पेसर अर्शदीप सिंह ने अपनी पहली ही गेंद पर बाबर को गोल्डन डक पर LBW कर दिया। यह पाकिस्तान की पारी का दूसरा ओवर था। अर्शदीप ने अपने दूसरे और पाकिस्तान की पारी के चौथे ओवर में मोहम्मद रिजवान को भी चलता कर दिया। दुनियाभर के गेंदबाजों के लिए टेंशन बनने वाले दो बल्लेबाज पूरी पारी खेलना तो छोड़िए पांचवें ओवर का मुंह भी नहीं देख पाए।
शुरुआती 2 विकेट गंवाने के बाद शान मसूद और इफ्तिखार अहमद ने पाकिस्तान को मैच में वापस ला दिया था। इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 50 गेंदों पर 76 रन जोड़े। 12.1 ओवर तक पाकिस्तान का स्कोर 2 विकेट पर 91 रन था। इफ्तिखार 33 गेंदों पर 51 रन बना चुके थे। इसमें 4 छक्के शामिल थे।
इसी दौरान मोहम्मद शमी ने इफ्तिखार को आउट कर भारत को राहत दिलाई। उन्होंने पाकिस्तानी मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज को LBW आउट कर दिया।
गौरेला पेंड्रा मरवाही : गोवर्धन पूजा को गौठान दिवस के रूप में मनाए जाने निर्देश जारी
शमी ने इफ्तिखार को चलता किया तो हार्दिक पंड्या कहां पीछे रहने वाले थे। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 28 अगस्त को हुए एशिया कप के मुकाबले में किए अपने बेहतरीन प्रदर्शन को दोहरा दिया। उस मैच में हार्दिक ने 25 रन देकर 3 विकेट लिए थे। इस बार उन्होंने 30 रन देकर 3 विकेट लिए। पंड्या ने शादाब, हैदर अली और मोहम्मद नवाज को आउट कर पाकिस्तान के मिडिल ऑर्डर की कमर तोड़ दी।