India vs Australia T20 Series: मंगलवार से सीरीज की शुरुआत, पहला मुकाबला मोहाली…

0
245

नई दिल्ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज की शुरुआत मंगलवार (20 सितंबर) से हो रही है. दोनों टीमें मोहाली पहुंच चुकी है. टी20 सीरीज का पहला मुकाबला मोहाली, दूसरा 23 सितंबर को नागपुर और तीसरा मुकाबला 25 सितंबर को हैदराबाद में खेला जाएगा. रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले पूरा जोर लगाएगी. वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने टी20 सीरीज के लिए स्टार बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को आराम दिया है. इसके अलावा तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क, ऑलराउंडर मिचेल मार्श और मार्कस स्टोइनिस चोटिल होने की वजह से भारत दौरे से बाहर हो गए हैं.

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह.

ऑस्ट्रेलिया: एरॉन फिंच (कप्तान), सीन एबॉट, एश्टन एगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, डेनियल सैम्स, स्टीव स्मिथ, मैथ्यू वेड और एडम जंपा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here