भारत में होगा जल्द होगा दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा मेट्रो नेटवर्क-पुरी

0
359
भारत में होगा जल्द होगा दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा मेट्रो नेटवर्क

नई दिल्ली : केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने शुक्रवार को देश के मेट्रो नेटवर्क पर बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा कि भारत जल्द ही जापान को पीछे छोड़ते हुए दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा मेट्रो नेटवर्क होगा। इस समय देश में दुनिया का पांचवां सबसे बड़ा मेट्रो नेटवर्क है। मेट्रो नेटवर्क जैसी परियोजनाओं से सड़क यातायात में कमी होगी और वायु प्रदूषण पर काबू पाने में भी मदद मिलेगी।

Tokan Tunhar Hath : टोकन तुम्हर हाथ मोबाइल एप से स्वयं टोकन प्राप्त करना सीख रहे जिले के किसान

अमेरिकी वित्त मंत्री जेनेट येलेन 11 नवंबर को भारत की यात्रा पर आएंगी। अपनी यात्रा के दौरान वह ‘अमेरिका-भारत आर्थिक और वित्तीय साझेदारी’ कार्यक्रम में शामिल होंगी। अमेरिकी वित्त मंत्री दोनों देशों के बीच आर्थिक संबंधों को गहरा करने के उपायों पर चर्चा करेंगी। वह केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ द्विपक्षीय बैठक भी करेंगी।

इस बीच बी2बी यूनिकॉर्न उड़ान ने अपने लागत घटाने के उपायों के तहत भारत में 300 से 350 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है। कंपनी ने कुछ ऐसे पदों पर छंटनी की है, जहां जरूरत से अधिक कर्मचारी थे। मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने कहा कि कंपनी ने 300 से 350 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here