दुर्घटनाग्रस्त होने से बची दिल्ली से श्रीनगर जा रही इंडिगो की फ्लाइट

0
624
दुर्घटनाग्रस्त होने से बची दिल्ली से श्रीनगर जा रही इंडिगो की फ्लाइट

श्रीनगर: दिल्ली से श्रीनगर जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E 2142 बुधवार शाम खराब मौसम के कारण दुर्घटनाग्रस्त होते-होते बची। इमरजेंसी लैंडिग के दौरान फ्लाइट में जोरदार कंपन होने लगा, जिससे यात्रियों में डर पैदा हो गया। लोग चीखने-चिल्लाने लगे। पायलट ने श्रीनगर के एयर ट्रैफिक कंट्रोल को सूचना दी और इमरजेंसी लैंडिंग कराई।

लैंडिंग के बाद देखा गया कि फ्लाइट का नोज कोन (आगे का हिस्सा) टूटा हुआ था। फ्लाइट में 227 यात्री और क्रू मेंबर सवार थे, जो पूरी तरह सुरक्षित हैं। टर्बुलेंस के दौरान फ्लाइट के अंदर के कई वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं, जिसमें लोग अपनी जान की दुआ मांगते नजर आ रहे हैं। बच्चों के रोने की आवाजें भी आ रही हैं।

इसे भी पढ़ें :-UP News : प्रदेश में आफत बनकर आई आंधी-बारिश….रास्तों पर गिरे सैकड़ों पेड़…19 मौतें

यात्रियों के बीच टीएमसी यानी तृणमूल कांग्रेस के 5 नेताओं का प्रतिनिधिमंडल भी सफर कर रहा था। इनमें शामिल TMC सांसद सागरिका घोष ने कहा, ‘मुझे लगा कि मौत करीब है। जिंदगी खत्म हो गई है। लोग चीख रहे थे, प्रार्थना कर रहे थे। हम सबकी जान बचाने वाले पायलट को सलाम।’

फ्लाइट में सवार एक यात्री ने बताया कि श्रीनगर में उतरने से करीब 20-30 मिनट पहले सीट बेल्ट बांधने की घोषणा हुई। उस समय हल्के झटके महसूस हो रहे थे। घोषणा के दो से तीन मिनट के अंदर ही फ्लाइट इतनी तेजी से हिलने लगी कि सभी को लगा कि यह हमारी आखिरी फ्लाइट होगी।

इसे भी पढ़ें :-युक्तियुक्तकरण से न तो स्कूल बंद होंगे और न ही पद समाप्त होंगे…

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा गया कि तेज झटकों के कारण फ्लाइट के केबिन में रखा सामान गिरने लगा। यात्रियों की चीख-पुकार के बीच क्रू ने सीट बेल्ट बांधने की घोषणा की। कुछ देर बाद फ्लाइट ने इमरजेंसी लैंडिंग की, तब यात्रियों ने राहत की सांस ली। फ्लाइट से उतरने के बाद लोगों ने देखा कि नोज़ कोन टूटा हुआ था। ऐसी स्थिति में भी सुरक्षित लैंडिंग कराने के लिए पायलट की तारीफ हो रही है।

इंडिगो ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया, ‘फ्लाइट 6E 2142 को रास्ते में अचानक ओलावृष्टि का सामना करना पड़ा। फ्लाइट और केबिन क्रू ने प्रोटोकॉल का पालन किया और फ्लाइट को श्रीनगर में सुरक्षित तरीके से उतारा गया। एयरपोर्ट की टीम ने यात्रियों की सेहत और आराम को प्राथमिकता देते हुए उनका ख्याल रखा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here