इंडोनेशिया के फुटबॉल मैच में 125 लोगों की मौत की खबर सुनकर हर कोई हैरान रह गया। सब सोच में पड़ गए की आखिर मैच के मैदान में ऐसा क्या हुआ की सवा सौ लोगों की मौत हो गई? आखिर इतनी मौतें हुई कैसे? इस दर्दनाक घटना का वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखकर दुनिया भर के लोग हैरत में पड़ गए हैं। फुटबॉल स्टेडियम का वीडियो दुनिया भर की पुलिस के लिए एक सबक है कि अगर बंद एरिया में पुलिस आंसू गैस का इस्तेमाल करती है तो इसका अंजाम कितना भयानक हो सकता है।
दरअसल, इंडोनेशिया के पूर्वी जावा क्षेत्र के मलंग में चल रहे फुटबॉल मैच में कुछ ऐसा हुआ जिसे देखकर सबके होश उड़ गए। एक रिपोर्ट के अनुसार कांजुरुहान स्टेडियम में रात को हो रहा मैच पहले ठीक-ठाक चल रहा था। दो लोकल टीमें Arema FC और Persebaya Surabaya स्टेडियम में मैच खले रही थी। फुटबॉल के लिए दीवानगी रखने वाले इंडोनेशिया में मैच देखने के लिए स्टेडियम फुल था। बता दें एक रिपोर्ट में बताया गया है कि इस स्टेडियम की क्षमता 38 हजार की थी, लेकिन इस मैच को देखने के लिए यहां 42 हजार से ज्यादा लोग मौजूद थे।
अचानक अराजक हो गई भीड़
एक स्थानीय मीडिया रिपोर्ट में एक स्थानीय पुलिस चीफ Afinta ने कहा कि स्थिति तब बिगड़ी जब मैच खत्म होने की सिटी बज गई। इंडोनेशिया प्रीमियर लीग के इस मैच में Persebaya ने Arema FC को 3-2 से मात दे दी थी। इस के बाद Arema FC के फैंस का गुस्सा भड़क उठा। Arema के फैंस मैदान में आ गए और हंगामा करने लगे। इस दौरान खिलाड़ी डर गए और वे एक कोने में जाकर छिप गए। पहले तो उनकी नाराजगी Arema FC टीम के खिलाड़ियों से थी। पुलिस चीफ ने कहा, “पुलिस अधिकारियों ने Arema FC के फैंस को स्टैंड पर लौटने के लिए मनाने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने नजरअंदाज कर दिया। हम नहीं जानते कि भीड़ अराजक क्यों हो गई, और अंत में पुलिस पर भी हमला किया। इसके बाद पुलिस ने भीड़ पर आंसू गैस के गोले दागे।”