Indore : होली के दिन, सोमवार की सुबह उज्जैन के महाकाल मंदिर के गर्भगृह में आग लग गई जिसमें 15 से अधिक लोग बुरी तरह घायल हो गए. इसके कुछ देर बाद ही इंदौर जिले के खजराना मंदिर में भी गुलाल फेंकने से मंदिर में रखे दिये ने आग पकड़ ली. हालांकि, गनीमत यह रही कि प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर में बड़ा हादसा होने से टल गया. इसको लेकर खजराना मंदिर के पुजारी ने मंदिर परिसर के अंदर केमिकल वाले गुलाल के इस्तेमाल पर रोक लगाने की मांग की.
इसे भी पढ़ें :-Chhattisgarh : उपमुख्यमंत्री शर्मा ने दी प्रदेशवासियों को होली की बधाई
इंदौर शहर में खजराना गणेश मंदिर में आरती के दौरान दीपक के थाली में अचानक आग भड़क गई. इस मामले में मंदिर के पुजारी सतपाल भट्ट महाराज ने प्रशासन और सरकार से मांग करते हुए कहा कि मंदिर में गुलाल का प्रवेश प्रतिबंधित होना चाहिए जिससे कि इस तरह के हादसे दोबारा ना हो. उन्होंने कहा कि उज्जैन हादसे के बाद यह बात सामने आई है कि केमिकल वाले गुलाल ही हादसे का कारण बने हैं.
इसे भी पढ़ें :-Pakistan में होली के लिए विशेष पैकेज की घोषणा, मिलेंगे इतने हजार रुपए
वहीँ, खजराना गणेश मंदिर में आरती के दौरान गुलाल युक्त दिया जलाने के दौरान आग लग जाने के मामले में सतपाल महाराज ने कहा कि खजराना में कोई ऐसी बड़ी घटना नहीं हुई है. छोटा सा हादसा हुआ था जिस पर तत्काल काबू पा लिया गया. उन्होंने कहा कि जिस तरह से केमिकल युक्त गुलाल का यह दिया जलाने के दौरान हादसा हुआ उसके बाद इस तरह के दिए मंदिरों के अंदर बैन कर देने चाहिए.