रायपुर : सिंधु संस्कार सेवा समिति के अध्यक्ष देवानंद शर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति भेजकर बताया सिंधु पैलेस शंकर नगर में संत साईं गुरु अनंतपुरी गोस्वामी, महंत अम्मा मीरा देवी, सिंधु अमरधाम, चकरभाटा से बरखा सलूजा, शदाणी दरबार से उदय शदाणी, सिंधी साहित्य अकादमी के अध्यक्ष राम गिडलानी, वरिष्ठ समाजसेवी आंसूदामल वाधवानी के आथित्य में समाजसेवी, प्रकृति प्रेमी मोहन वार्ल्यानी जिन्होंने 1981 से विभिन्न संस्थाओं द्वारा पर्यावरण की सुरक्षा एवं सर्वध्न के लिए लगातार प्रयास करते हुए, अपनी सेवाएं दे रहे हैं ऐसे शख्सियत को समाज द्वारा सिंधु ग्रीनरत्न अवार्ड देते हुए सम्मानित किया गया।
वर्तमान में आप उपाध्यक्ष, सिंधी काउंसिल आफ इंडिया, प्रदेश पर्यावरण संयोजक, कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स, चेयरमैन, ग्रीनविंग, ग्रीन आर्मी, सचिव, प्रकृति की ओर सोसाइटी द्वारा अपनी सेवाएं दे रहे है।








