शासकीय डिग्री कॉलेज में साइबर क्राइम पर विशेष कार्यक्रम में डॉ. प्रिया राव द्वारा महिलाओं पर हो रहे साइबर क्राइम की दी गई जानकारी

0
173

रायपुर : शासकीय डिग्री कॉलेज के समाजशास्त्र विभाग में द्वारा आज साइबर क्राइम पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जिसमे डॉ. प्रिया राव सहा. प्राध्यापक (विधि) पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर ने साइबर क्राइम के प्रकार, महिलाओं पर हो रहे साइबर क्राइम जैसे-स्टाकिंग, हैकिंग,मारफिंग,ए.टी.एम फ्रौड, ऑनलाइन बैंकिंग, डिफेक इमेजेस, फेसबुक में फेक प्रोफाइल, फेक वाइस जैसे विभिन्न अपराधों के संबंद में विस्तृत जानकारी दी….

शासकीय डिग्री कॉलेज

वहीँ साथ ही साथ इनफार्मेशन टेक्नॉलोजी एक्ट की धारा 65 – 75 तक एवं भा.दं.सहिंता की स्पस्ट जानकारी दी. छत्तीसगढ़ के पुलिस द्वारा चलाए जा रहे हैल्पलाइन नंबर एवं जागरूकता अभियान की भी जानकारी दी…

इस कार्यक्रम की आयोजक डॉ. प्रीति शर्मा के साथ कॉलेज की प्राचार्या डॉ. किरण गजपाल, डॉ.मनीषा महापात्रा, डॉ. प्रमिला, डॉ.उषा किरण अग्रवाल, उपस्थित रहीं…

वहीँ ज्यादा संख्या में छात्राओं की मौजूदगी रही एवं लड़कियों ने प्रश्नोत्तर से भी जानकारी प्राप्त की…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here