spot_img
HomeBreakingअंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : जिले में पंजीकृत तीन कृषक उत्पादक सहकारी...

अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : जिले में पंजीकृत तीन कृषक उत्पादक सहकारी समितियों का कार्यशाला हुआ आयोजित

जशपुरनगर, 12 मार्च 2025 : अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के लिए जारी कैलेंडर अनुसार सहकारिता विभाग जिला द्वारा पंजीकृत कृषक उत्पादक सहकारी समितियों में परियोजना प्रबंधन एवं पर्यवेक्षण विषय पर कार्यशाला का आयोजन संबंधित एफपीओ मुख्यालयों पत्थलगांव, कांसाबेल और कुनकुरी में किया गया।

कार्यशाला में एफपीओ के अध्यक्ष एवं सचिव द्वारा सदस्य किसानों को समिति कार्यालय में आमंत्रित कर उन्हें एफपीओ द्वारा दी जाने वाली विभिन्न सुविधाओं जैसे किसानों को उपचारित बीज उपलब्ध कराना, कीटनाशक दवाएं उपलब्ध कराना, सदस्य किसानों को बकरी पालन एवं मत्स्य पालन आदि विविध आय के गतिविधियों से जोड़ने संबंधी जानकारी दी गई।

ही साथ किसानों द्वारा उत्पादित विभिन्न फसलों को बाजार मूल्य में बेचने हेतु उचित माध्यम उपलब्ध कराने के साथ ही सुविधाओं से अवगत कराया गया। उक्त कार्यशाला में जिले के तीनों एफपीओ के अध्यक्ष, सचिव एवं अन्य किसान सदस्य तथा सहकारिता विभाग एवं अपेक्स बैंक के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img