spot_img
HomeखेलIPL 2023: पंजाब किंग्स को धवन, बेलिस की जोड़ी के दम पर...

IPL 2023: पंजाब किंग्स को धवन, बेलिस की जोड़ी के दम पर जीतने की उम्मीद

नयी दिल्ली: पंजाब ंिकग्स के सह मालिक नेस वाडिया को उम्मीद है कि कप्तान शिखर धवन और कोच ट्रेवर बेलिस की जोड़ी आईपीएल खिताब का उनका लंबा इंतजार खत्म करेगी ।

आईपीएल का 2008 में शुरूआत के बाद से पंजाब 2014 में फाइनल में पहुंचा लेकिन पिछले चार सत्र में प्लेआफ में भी जगह नहीं बना सका । इसके बाद धवन को मयंक अग्रवाल की जगह कप्तान बनाया गया जबकि इंग्लैंड को 2019 वनडे विश्व कप और केकेआर को दो आईपीएल खिताब दिलाने वाले कोच बेलिस को अनिल कुंबले की जगह दी गई ।

वाडिया ने कहा ,‘‘ हम चाहते हैं कि वे हमें अंतिम चार तक ले जायें और फिर खिताब दिलाये । धवन और ट्रेवर के अपार अनुभव से हमें फायदा मिलना चाहिये ।’’खिलाड़ियों को बरकरार रखने (रिटेंशन) की 15 नवंबर की समय सीमा से पहले वाडिया ने कहा ,‘‘ हम कोशिश करेंगे कि कोर टीम बरकरार रहे । हमें सुनिश्चित करना होगा कि विश्लेषण सटीक हो। इस पर काम चल रहा है ।’’

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img