IPL 2025: इस सीजन में पहली जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान पर उतरेंगी GT vs MI…

0
1426

भारत में इन दिनों आईपीएल 2025 की धूम है. अब तक 8 मैच हो चुके हैं. 29 मार्च यानी आज सीजन का 9वां मैच होगा, जिसमें मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस अहमदाबाद के मैदान पर जलवा दिखाती नजर आएंगी. इस सीजन इन दोनों ही टीमों को पहले मैच में हार मिली थी, इसलिए आज दोनों टीमें जीत के इरादे से मैदान में दम लगाती नजर आएंगी. दोनों को सीजन की पहली जीत का इंतजार है. मुंबई इंडियंस इस मुकाबले में अपने रेगुलर कप्तान के साथ उतरेगी. हार्दिक पांड्या पहला मैच नहीं खेले थे.

हार्दिक क्यों नहीं खेले थे पहला मैच?

हार्दिक की गैरमौजूदगी में पहले मैच में मुंबई की कप्तानी सूर्यकुमार यादव ने की थी, लेकिन अब हार्दिक लौट आए हैं और गुजरात के खिलाफ इस मैच में टीम की कमान संभालेंगे. हार्दिक पंड्या पर पिछले सीजन स्लो ओवर रेट के कारण एक मैच का बैन लगा था, जिसकी वजह से वो पहले मैच में नहीं खेल सके थे. अब वह पूरी तरह तैयार हैं और टीम में वापसी कर रहे हैं. हार्दिक गेंद-बल्ले दोनों से कमाल करते हैं.

हेड कोच ने जताया हार्दिक पर भरोसा

मुंबई इंडियंस के हेड कोच महेला जयवर्धने ने हार्दिक पंड्या को लेकर कहा, ‘फैंस को पिछले सीजन की बातों को भुलाकर आगे देखना चाहिए. हार्दिक ने पिछले 12 महीनों में शानदार प्रदर्शन किया है. मुझे उम्मीद है कि वह इस सीजन में टीम को बेहतरीन परिणाम देंगे.’

किसकी होगी प्लेइंग इलेवन से छुट्टी?

हार्दिक पांड्या प्लेइंग 11 में आते हैं तो कौन बाहर होगा ये बड़ा सवाल है. पांड्या आमतौर पर पांचवें से सातवें क्रमों पर बैटिंग करते हैं. पहले मैच में उनकी जगह रॉबिन मिंज की जगह दी गई थी, अब जब हार्दिक लौटेंगे तो मिंज पर गाज गिर सकती है. उन्होंने CSK के खिलाफ मैच में सिर्फ 3 रन बना पाए थे.

गुजरात टाइटंस का मुंबई पर पलड़ा भारी

आईपीएल में अब तक मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच 5 मैच खेले गए हैं. इनमें से 3 बार गुजरात ने जीत दर्ज की है, जबकि मुंबई सिर्फ 2 बार जीत सकी है. पिछले सीजन में दोनों टीमों के बीच एक ही मैच हुआ था, जिसमें गुजरात ने मुंबई को हराया था. इसलिए आज का मुकाबला रोमांचक होने की उम्मीद है.

संभावित प्लेइंग इलेवन

गुजरात टाइटंस

शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर, साई सुदर्शन, शाहरुख खान, शेरफेन रदरफोर्ड, वाशिंगटन सुंदर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, आर साई किशोर, कागिसो रबाडा, प्रसिद्ध कृष्णा.

मुंबई इंडियंस

रोहित शर्मा, रेयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नमन धीर, हार्दिक पंड्या (कप्तान), मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, विग्नेश पुथुर.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here