IPL Final 2023 : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL Final 2023) में आज रिजर्व डे पर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और गुजरात टाइटंस के बीच फाइनल मुकाबला कुछ ही देर में शुरू होगा। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला लिया। दोनों टीमों ने अपनी प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है।
शाम 6:30 बजे शुरू हुई क्लोजिंग सेरेमनी डीजे न्यूक्लेया की परफॉर्मेंस के साथ शुरू हुई। न्यूक्लेया के बाद रैपर किंग ने ‘मान मेरी जान’ और ‘तू आ के देख ले’ जैसे गानों की परफॉर्मेंस दी। करीब 25 मिनट तक क्लोजिंग सेरेमनी चली।
यह भी पढ़ें :-कोरिया : जिला एवं सत्र न्यायाधीश ध्रुव ने सह परिवार मिलेट्स व्यंजनों का उठाया लुत्फ
गुजरात टाइटंस : हार्दिक पंड्या (कप्तान), शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, मोहम्मद शमी और मोहित शर्मा।
इम्पैक्ट प्लेयर : जोशुआ लिटिल, श्रीकर भरत, ओडियन स्मिथ, आर साई किशोर और शिवम मावी।
चेन्नई सुपर किंग्स : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), डेवोन कॉन्वे, ऋतुराज गायकवाड, अजिंक्य रहाणे, अंबाती रायडु, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर, महीश तीक्षणा, मथीश पथिराना और तुषार देशपांडे।
इम्पैक्ट प्लेयर : शिवम दुबे, मिचेल सैंटनर, एस सेनापति, शेख रशीद और आकाश सिंह।