Qatar में ईरान ने किया हमला…. क़तर में हर चौथा शख्स है भारतीय ?

0
227
Qatar में ईरान ने किया हमला.... क़तर में हर चौथा शख्स है भारतीय ?

Iran attacks in Qatar : कतर में बड़ी संख्या में हिंदुस्तान के लोग रहते हैं. मीडिया रिपोट्स के मुताबिक यहां करीब 7 लाख भारतीय रहते हैं. बता दें कि भारत के लोगों की जनसंख्या कतर में किसी दूसरे विदेशी समुदाय से कही ज्यादा है.

23 जून 2025 को ईरान ने कतर की राजधानी दोहा में अमेरिकी सैन्य अड्डे ‘अल-उदीद’ पर मिसाइलों से हमला किया. जिसके बाद कतर के लोगों के साथ-साथ बड़ी संख्या में भारतीयों की जान भी जोखिम में आ गई.

इसे भी पढ़ें :-Israel–Iran War : इजरायल और ईरान के बीच युद्ध विराम की घोषणा, ईरान आधिकारिक तौर पर सहमत

आपको बता दें कि कतर का अल-उदीद बेस मिडिल ईस्ट में अमेरिका का सबसे बड़ा एयरबेस है, जहां 10,000 अमेरिकी सैनिक तैनात हैं. इसी वजह से ईरान ने इसे निशाना बनाया क्योंकि ये एयर बेस शहरी इलाकों से दूर है, जिससे नागरिकों को नुकसान न हो केवल अमेरिका को क्षति पहुंचे.

ईरान के कतर पर हमले के बाद भारतीयों की चिंता बढ़ गई. जिसके बाद भारतीय दूतावास ने कतर में रह रहे भारतीय नागरिकों के लिए सावधानी बरती है और स्थानीय अधिकारियों के निर्देशों का पालन करने के निर्देश जारी किए हैं.

इसे भी पढ़ें :-स्कूली बच्चे ज्वलंत सामाजिक मुद्दों से जुड़कर दे रहे अपने विचारों को सकारात्मक दिशा

ईरान के हमले के बाद कतर की राजधानी में दहशत का माहौल है. जिसके बाद ये भारत के लिए भी चिंता का सबब बन गया है. क्योंकि बड़ी संख्या में लोग कतर में रहते हैं.

भारतीय दूतावास ने भारतीयों के नाम संदेश जारी करते हुए भारतीय समुदाय से सतर्क रहने को साथ ही अपने घरों के अंदर रहने का आग्रह किया जाता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here