spot_img
Homeक्राइमIsha suicide case : हाईकोर्ट का ईशा जैन आत्महत्या मामले में टीचर...

Isha suicide case : हाईकोर्ट का ईशा जैन आत्महत्या मामले में टीचर को जमानत देने से इंकार

Isha suicide case : मध्य प्रदेश के इंदौर में चर्चित स्टूडेंट के सुसाइड केस (suicide case) में 16 साल बड़े प्रेमी टीचर को हाईकोर्ट ने जमानत देने से इंकार कर दिया। जज ने इस दौरान गुरू शिष्य की बात का भी उल्लेख किया। इस दौरान ईशा के परिवार की ओर से टीचर की जमानत पर आपत्ति लेने वाले वकील ने भी कई तथ्य हाईकोर्ट के सामने रखे। उनके मतों से भी जज सहमत हुए। टीचर पिछले एक माह से अधिक समय तक जेल में है।

इसे भी पढ़ें :-Chhattisgarh: शिवनाथ नदी में युवक ने लगाई छलांग, सर्चिंग जारी…

हाईकोर्ट ने ईशा जैन सुसाइड मामले (Isha suicide case) में प्रताड़ना और आत्महत्या के लिये उकसाने के मामले में आरोपी बने 16 साल बड़े टीचर संदीप तोमर को जमानत देने से इंकार कर दिया। अब मामले में दो महीने बाद जमानत अर्जी लगाने की बात कही गई है। हाईकोर्ट ने कहा कि यह मामला गुरु और शिष्य से जुड़ा है। ईशा के परिवार की ओर अधिवक्ता अक्षत पहाड़िया ने संदीप तोमर की जमानत पर आपत्ति ली।

एडवोकेट पहाड़िया ने यह भी कहा कि थाना लसूड़िया ने बहुत ही निम्न स्तर का अनुसंधान किया है। पुलिस ने कई महत्वपूर्ण साक्ष्य अंतिम प्रतिवेदन में नहीं लगाए हैं। ईशा के पास जहर कैसे आया किसने भिजवाया के संबंध में कोई अनुसंधान नहीं हुआ है। वहीं लाइन अप चैट का जिसमें तीन लाख मैसेज है उसके संबंध में कंपनी से कोई जानकारी नहीं है। इस प्रकार पूरा अनुसंधान आरोपी के पक्ष में पुलिस ने किया है।

इसे भी पढ़ें :-Janmashtami 2023: आज रायपुर के सिटी कोतवाली के कारागार में होगा श्रीकृष्ण का जन्म, जीवंत झांकी का होगा मंचन…

जिसकी शिकायत भी परिवार ने पुलिस कमिश्नर से की है। बावजूद इस तरह का चालान बिना सही अनुसंधान न्यायालय में पेश कर दिया है। वरिष्ठ अधिकारी की शिकायत के बावजूद कोई ध्यान नहीं दिया है। आरोपी परिवार राजनीति में पैठ रखते हैं जिसके चलते पुलिस ने आरोपी के पक्ष में अनुसंधान किया है। वहीं पीड़िता के परिवार को भी लगातार तीन बार धमकी मिली है। जिसकी शिकायत पहले की जा चुकी है।

Isha suicide case : क्या है पूरा मामला

मिली जानकरी के अनुसार, इमली बाजार में रहने वाली ईशा जैन (26) ने लसूड़िया इलाके के होटल टेन इलेवन ग्रैंड में 6 जून को सुसाइड कर लिया था। दरवाजा तोड़कर शव निकाला गया था। डेढ़ महीने चली पुलिस की जांच में यह खुलासा हुआ है कि आरोपी ट्यूशन टीचर संदीप तोमर (42) उसे हर 5-10 मिनट में मैसेज करता था।

रिप्लाई करने में थोड़ी भी देरी होती तो एक-एक मिनट का हिसाब पूछता। वहीँ, संदीप ईशा से 16 साल बड़ा है। ईशा ट्यूशन जाने के दौरान संदीप के संपर्क में आई थी। शादी के बाद भी संदीप उससे संबंध रखना चाहता था। वे दोनों लाइन डेटींग एप पर चैटिंग करते थे। पुलिस को इसके स्क्रीन शॉट मिले हैं।

इसे भी पढ़ें :-Suicide By Hanging: रायपुर के अशोका रतन सोसाइटी में विदेशी युवती ने किया सुसाइड

ईशा निजी कंपनी में जॉब कर रही थी। बताया जा रहा है कि संदीप की पत्नी और परिवार के लोगों को दोनों के अफेयर के बारे में पता था। पुलिस ने जांच के बाद मामले में संदीप पर केस दर्ज किया। जिसमें दो माह तक फरार रहने के बाद उसने सरेंडर किया था।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img