उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से ISIS का आतंकी गिरफ्तार

0
333
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से ISIS का आतंकी गिरफ्तार

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से ISIS का आतंकी गिरफ्तार किया गया है। तीन दिन पहले UP ATS ने मुबारकपुर में छापेमारी कर तीन लोगों को हिरासत में लिया था। इसमें ISIS से जुड़ा सबाउद्दीन आजमी उर्फ सबाहुद्दीन उर्फ सबाहु उर्फ दिलावर खान उर्फ बैरम खान उर्फ आजर भी शामिल है।

Road Accident : रांची के बुंडू में भीषण सड़क हादसा, तीन छात्राओं की मौत

आतंकी मुबारकपुर के अमिलो का रहने वाला है। वह ISIS के रिक्रूटर से सीधे संपर्क में था। ATS के अनुसार, “सबाउद्दीन ने RRS के नाम से मेल-आईडी बनाई व उससे फेसबुक अकाउंट बना कर टारगेट करने की योजना पर काम कर रहा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here