समुद्र में फंसे यूरोप जा रहे 1300 प्रवासी…इन्हें बचाने इटली ने लॉन्च किया ऑपरेशन

0
231
समुद्र में फंसे यूरोप जा रहे 1300 प्रवासी...इन्हें बचाने इटली ने लॉन्च किया ऑपरेशन

यूरोप : अपना देश छोड़कर यूरोप पहुंचने के लिए रिफ्यूजी लगातार अपनी जान खतरे में डाल रहे हैं। पिछले महीने हुए हादसे के बाद एक बार फिर से खबर है कि इटली के कैलेब्रिया रीजन में 1300 रिफ्यूजी फंसे हुए हैं। जिन्हें बचाने के लिए इटली के कोस्ट गार्ड्स ने रेस्क्यू ऑपरेशन लॉन्च किया है। ये रिफ्यूजी अलग-अलग जगहों से यूरोप आने की कोशिश कर रहे थे। हालांकि अभी तक ये नहीं पता चल पाया है कि ये किन देशों के हैं।

इटालियन कोस्ट गार्ड ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि ये ऑपरेशन काफी मुश्किल होने वाला है। क्योंकि, बचाए जाने वाले लोगों की तादाद काफी ज्यादा है जो बोट्स में जहां-तहां भटक रहे हैं। पहले 500 लोगों को बचाने के लिए कोस्ट गार्ड ने अपने वेसल्स को भेजा है।

यह भी पढ़े :-कानपुर देहात में बड़ा हादसा : माता-पिता और तीन बच्चों की जिंदा जलकर मौत,सीएम योगी ने दुख जताया

इटली की नेवी से भी मदद मांगी गई ये 500 लोग एक बोट पर इटालियन पेनिनसुला से 1125 किलोमीटर की दूरी पर हैं। वहीं एक दूसरे वेसल से 800 लोगों को बचाया जाएगा जो दो अलग-अलग नावों में सवार हैं। 1300 लोगों को बचाने के लिए कोस्टगार्ड्स ने नेवी से भी मदद मांगी थी। जिसके बाद मिलिट्री शिप भी पूरी तेजी इन लोगों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। इसका एक वीडियो भी जारी किया गया है। जिसमें समुद्र में फंसे लोगों तक पहुंच रही बोट्स को दिखाया गया है।

यह भी पढ़े :-राज्यपाल हरिचंदन से केंद्रीय राज्य मंत्री ने की सौजन्य भेंट

दरअसल पिछले महीने ही इटली पहुंचने के दौरान प्रवासियों की एक बोट चट्टान से टकराकर डूब गई थी। जिसमें 73 लोगों की मौत हो गई थी। जो ज्यादातर पाकिस्तान और अफगानिस्तान के थे। इस हादसे पर इटली की राइट विंग सरकार की खूब आलोचना हुई थी। प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी की सरकार पर प्रवासियों को सही समय पर बचाने के लिए एक्शन नहीं लेने के आरोप लगे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here