spot_img
HomeBreakingजगदलपुर : कलेक्टर ने किया धरमपुरा आत्मानंद विद्यालय के कायाकल्प कार्य का...

जगदलपुर : कलेक्टर ने किया धरमपुरा आत्मानंद विद्यालय के कायाकल्प कार्य का निरीक्षण

जगदलपुर, 19 दिसंबर 2022 : कलेक्टर चंदन कुमार ने सोमवार 19 दिसंबर को धरमपुरा स्थित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में किए जा रहे कायाकल्प कार्य का निरीक्षण किया। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रकाश सर्वे, शिक्षा विभाग के सहायक संचालक बीके डोंगरे, लोक निर्माण विभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजीव बतरा, सहित शिक्षा एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल की गरिमा के अनुसार भव्यता प्रदान करते हुए कार्य संपादित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शिक्षकगण एवं विद्यार्थियों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए विद्यालय के कायाकल्प का कार्य करें, जिससे बच्चों को यहां स्मार्ट क्लास की सुविधा भी उपलब्ध हो।

उन्होंने परिसर में एकरुपता बनाए जाने के संबंध में भी निर्देशित किया। यहां बनाए जा रहे अतिरिक्त कक्षों के निर्माण में भी तेजी लाते हुए मार्च माह तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। विद्यालय में दर्ज बच्चों की अधिक संख्या को देखते हुए पर्याप्त मात्रा में शौचालय के निर्माण के निर्देश भी उन्होंने दिए।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img